उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां शादी से ठीक 12 दिन पहले एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिवार का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने एकतरफा प्यार में पागल होकर उसे जबरन जहर खिला दिया.
मृतका की पहचान 21 वर्षीय प्रियंका अहिरवार के रूप में हुई है. वह मध्य प्रदेश के दतिया जिले के भांडेर थाना क्षेत्र के बगदा गांव की रहने वाली थी. प्रियंका बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और उसकी शादी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में तय हुई थी. 6 मई को शादी होनी थी और शादी के कार्ड भी बंट चुके थे.
इलाज के दौरान 21 साल की युवती की मौत
परिवार ने बताया कि बुधवार को जब माता-पिता और भाई दहेज का सामान लेने झांसी के चिरगांव गए थे, उस वक्त प्रियंका घर पर अपनी 10 साल की ममेरी बहन के साथ थी. उसी दौरान गांव का युवक घर में घुस आया और दरवाजा बंद कर लिया.
मामा सुरेंद्र ने बताया कि युवक ने शादी तोड़ने का दबाव बनाया और मना करने पर सल्फास की 3-4 गोलियां जबरन प्रियंका को खिला दीं. विरोध करने पर बच्ची को थप्पड़ मारकर फरार हो गया.
मृतक के परिजनों ने गांव के युवक पर लगाया आरोप
प्रियंका को पहले चिरगांव अस्पताल और फिर झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. झांसी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चूंकि मामला मध्य प्रदेश से जुड़ा है, इसलिए पुलिस बयान देने से बच रही है.
प्रमोद कुमार गौतम