Jhansi: शादी से 12 दिन पहले लड़की की मौत, परिजनों ने लगाया गांव के युवक पर जहर खिलाने का आरोप

झांसी में इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई. शादी से 12 दिन पहले आरोपी प्रेमी ने जबरन उसे जहर खिला दिया. मृतका के परिवार का आरोप है कि आरोपी एकतरफा प्यार करता था और शादी रुकवाना चाहता था. जब लड़की ने मना किया तो उसने सल्फास खिलाकर जान ले ली. झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हुई.

Advertisement
लड़की के परिजनों ने जहर देकर लगाया मारने का आरोप लड़की के परिजनों ने जहर देकर लगाया मारने का आरोप

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां शादी से ठीक 12 दिन पहले एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिवार का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने एकतरफा प्यार में पागल होकर उसे जबरन जहर खिला दिया.

मृतका की पहचान 21 वर्षीय प्रियंका अहिरवार के रूप में हुई है. वह मध्य प्रदेश के दतिया जिले के भांडेर थाना क्षेत्र के बगदा गांव की रहने वाली थी. प्रियंका बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और उसकी शादी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में तय हुई थी. 6 मई को शादी होनी थी और शादी के कार्ड भी बंट चुके थे.

Advertisement

इलाज के दौरान 21 साल की युवती की मौत 

परिवार ने बताया कि बुधवार को जब माता-पिता और भाई दहेज का सामान लेने झांसी के चिरगांव गए थे, उस वक्त प्रियंका घर पर अपनी 10 साल की ममेरी बहन के साथ थी. उसी दौरान गांव का युवक घर में घुस आया और दरवाजा बंद कर लिया.

मामा सुरेंद्र ने बताया कि युवक ने शादी तोड़ने का दबाव बनाया और मना करने पर सल्फास की 3-4 गोलियां जबरन प्रियंका को खिला दीं. विरोध करने पर बच्ची को थप्पड़ मारकर फरार हो गया.

मृतक के परिजनों ने गांव के युवक पर लगाया आरोप 

प्रियंका को पहले चिरगांव अस्पताल और फिर झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. झांसी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चूंकि मामला मध्य प्रदेश से जुड़ा है, इसलिए पुलिस बयान देने से बच रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement