प्रधानी, नगर पालिका से विधानसभा तक... हर चुनाव में मिली हार, अब लोकसभा में दांव आजमा रहा बांदा का ये शख्स

बांदा डीएम ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब मुकेश जैन नाम का शख्स झोला लेकर नामांकन पत्र खरीदने पहुंच गया. बताया जा रहा है कि मुकेश पिछले 25-30 सालों से हर चुनाव यानी प्रधानी, नगर पालिका, विधानसभा से लेकर लोकसभा तक के चुनावों में नामांकन किया है. पर उन्हें अब तक किसी भी चुनाव में जीत हासिल नहीं हुई है.

Advertisement
DM ऑफिस नामांकन पत्र खरीदने पहुंच गया शख्स DM ऑफिस नामांकन पत्र खरीदने पहुंच गया शख्स

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा डीएम ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक शख्स झोला लेकर नामांकन पत्र खरीदने पहुंच गया. हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इस शख्स ने पिछले 25 से 30 सालों के हर चुनाव यानी प्रधानी, नगर पालिका, विधानसभा से लेकर लोकसभा तक के चुनावों में नामांकन किया है. शख्स का कहना है कि इस बार उन पर जनता का आशीर्वाद है. इस बार वो जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही जाएंगे और क्षेत्र का विकास करेंगे. 

Advertisement

दरअसल बांदा चित्रकूट में शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई और पहले दिन 21 लोगों ने पर्चा खरीदा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. समर्थकों को रोकने के लिए 6 बैरियर लगाए गए हैं. 3 सीओ, 5 SHO, 27 दरोगा, 100 से ज्यादा कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है.

झोला लेकर डीएम ऑफिस नामांकन खरीदने पहुंचा शख्स 

नामांकन स्थल पर तलाशी ली जा रही है. डीएम और एसपी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पूरे कैंपस को cctv से लैस किया गया है और तिरंगे कलर से सजाया गया है. बता दें, बांदा में 20 मई को वोट डाले जाएंगे. 

कई चुनाव लड़ चुके हैं मुकेश जैन

नामांकन पत्र खरीदने आने वाले शख्स मुकेश जैन ने बताया कि वो लोकसभा चुनाव का नामांकन पत्र लेने आए हैं. पिछले 25 से 30 सालों से सभी चुनाव में नामांकन करता आ रहा हूं. चाहे प्रधानी हो, चेयरमैन हो, या विधायक का चुनाव हर बार बहुत दबाव पड़ता रहा है. अब उन्होंने आखिरी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मैं भावी सांसद हूं, मुझे लोगों की दुआएं मिल रही हैं. इस बार मैं सांसद का प्रमाण पत्र लेकर जाऊंगा. बांदा का विकास करना है मेरा मुद्दा यह है. वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लोग पलायन कर रहे हैं. लोगो के पास काम धंधा नहीं है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement