Noida: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, दूर जाकर गिरा युवक, कैमरे में कैद हुई घटना

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वैगनआर कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी दूर जा गिरी और स्कूटी सवार उछलकर 15 से 20 मीटर दूर जाकर गिरा. सड़क पर गिरते ही वो लहुलुहान हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

Advertisement
तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में मारी टक्कर. तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में मारी टक्कर.

अरुण त्यागी

  • नोएडा,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वैगनआर कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क हादसे की यह दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसमें देखा जा सकता है कि टक्कर लगने के बाद स्कूटी सवार युवक 15 से 20 मीटर दूर जाकर गिरा.

Advertisement

घटना गुरुवार रात की है. ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन में काम करने वाला 32 साल का पवन अपने गांव अट्टा नोरंगपुर जा रहा था. स्कूटी पर सवार होकर जब वो ईकोटेक वन थाना क्षेत्र में गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के कट के पास पहुंचा और रोड पार करने लगा, तभी तेज रफ्तार वैगनआर कार ने साइड से उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: बाइक समेत नाले में गिरा युवक, "VIDEO: बाइक समेत नाले में गिरा युवक, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी दूर जा गिरी और स्कूटी सवार पवन उछलकर 15 से 20 मीटर दूर जाकर गिरा. सड़क पर गिरते ही वो लहुलुहान हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पवन को अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सड़क हादसे की यह पूरी घटना कैद हो गई.

Advertisement

देखिए वीडियो...

 


वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि किस तरह से एक वैगनआर कार आती है और स्कूटी सवार युवक को टक्कर मारती है. ईकोटेक थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वैगनआर कार को भी कब्जे में ले लिया गया है. कार चालक अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement