नोएडा: डंपिंग यार्ड के बैग में मिला लड़की का शव, बंधे थे दोनों हाथ-पैर

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक डंपिंग यार्ड में एक लड़की का शव बरामद किया गया है. लड़की का शव एक बैग में था और उसके दोनों हाथ और पैर बंधे थे. साथ ही शरीर पर जलने के भी निशान थे.

Advertisement
डंपिंग यार्ड के बैग में मिला लड़की का शव. (Photo: Representational ) डंपिंग यार्ड के बैग में मिला लड़की का शव. (Photo: Representational )

अरविंद ओझा

  • नोएडा,
  • 28 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

नोएडा में डंपिंग यार्ड में एक लड़की की डेडबॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. लड़की की उम्र 15 से 22 साल बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक मृत लड़की की पहचान नहीं हो पाई है. इसके लिए पुलिस आसपास के लोगों की भी मदद ले रही है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि लड़की का शव एक बैग में था और उसके हाथ-पैर बंधे थे. साथ ही उसके चेहरे पर जलने के भी निशान थे. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार का भी मामले में बयान आया है.

यह भी पढ़ें: 8 घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस, शिशु की मौत के बाद पिता बैग में शव रखकर ले गया 80 km

शव की नहीं हो पाई है शिनाख्त

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने कहा कि एक ल़ड़की का शव बरामद किया गया है. अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. मामला थाना सेक्टर-142 है. 

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद मर्डर: रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी को सिर में गोली मारकर फरार हुए बदमाश

Advertisement

स्थानीय लोगों ने कहा कि एक बैग डंपिग यार्ड में पड़ा था. जिसे देखने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और बैग को ओपन किया तो उसमें एक लड़की की डेडबॉडी थी. लड़के के पैर और हाथ बंधे थे. इस घटना से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement