नोएडा में युवती के बाथरूम में लगा हिडन कैमरा, आरोपी इलेक्ट्रिशियन किरायेदार गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में एक युवती के बाथरूम में हिडन कैमरा लगाने का मामला सामने आया. आरोपी रामानंद, जो उसी बिल्डिंग में रहता है और इलेक्ट्रिशियन का काम करता है, को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Tips to find Hidden Camera (Representative Image/Unsplash) Tips to find Hidden Camera (Representative Image/Unsplash)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा ,
  • 26 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती के बाथरूम में हिडन कैमरा लगाया गया. पुलिस ने आरोपी किरायेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता एक निजी कंपनी में नौकरी करती है और जल्द ही उसकी शादी होने वाली है. युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार को नहाने के लिए बाथरूम जाने पर उसने खिड़की के पास एक वेब कैम देखा. उसने कैमरे को निकालकर कमरे में रख दिया.

Advertisement

युवती के बाथरूम में हिडन कैमरा 

शाम को दफ्तर से लौटने के बाद जांच करने पर कैमरे के एसडी कार्ड में आरोपी की तस्वीरें और वीडियो मिले. इनमें कैमरा लगाते समय के फुटेज भी मौजूद थे. 

आरोपी की पहचान रामानंद के रूप में हुई है, जो उसी बिल्डिंग में किराए पर रहता है और इलेक्ट्रिशियन का काम करता है. युवती के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ करने पर उसने कैमरा लगाने की बात कबूल कर ली.

थाना सेक्टर-126 पुलिस ने युवती की लिखित शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement