मुजफ्फरनगर: दारोगा को ‘गर्दन काटने’ की धमकी देने वाला आरोपी अरेस्ट, वायरल हुआ था वीडियो

मुजफ्फरनगर में मस्जिद के मुअज्जिन मोहम्मद इरफान का दरोगा को गर्दन काटने की धमकी वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दो दिन पहले इरफान ने दारोगा पर मारपीट का आरोप लगाया था और उसकी भी एक वीडियो वायरल हुई थी. नया वीडियो सामने आने पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की.

Advertisement
पुलिस को धमकी देने वाला गिरफ्तार (Photo: Screengrab) पुलिस को धमकी देने वाला गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मदीना मस्जिद के मुअज्जिन मोहम्मद इरफान का धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में इरफान एक दारोगा की गर्दन काटने की धमकी देते नजर आ रहा है. वीडियो सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement

घटना की शुरुआत दो दिन पहले हुई थी, जब सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मदीना चौक स्थित मदीना मस्जिद के मुअज्जिन इरफान ने कच्ची सड़क चौकी इंचार्ज विनोद चौधरी पर अजान के दौरान तेज आवाज को लेकर बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगाया था. इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया कि दरोगा इरफान को मस्जिद से खींचकर बाहर ले जा रहे हैं. इस घटना के बाद जमीयत उलेमा ए हिंद के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी.

दारोगा को दी गर्दन काटने की धमकी

पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि इस बीच इरफान का एक और वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में वह जमीयत के कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान अपना अनुभव बता रहा था, लेकिन इसी बीच उसने दरोगा की गर्दन काटने जैसी गंभीर धमकी दे डाली. वीडियो देखते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि 11 दिसंबर को पुलिस के संज्ञान में सोशल मीडिया के माध्यम से यह वीडियो आया. जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की कार्रवाई पर रोष जताते हुए एक पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी दे रहा था. इस पर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर शहर में चर्चा बनी हुई है और पुलिस ने साफ किया है कि किसी भी तरह की धमकी या कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement