प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ FIR और भदोही में अजीबोगरीब आदेश... कौन हैं मुख्तार के भाई अफजाल से भिड़ने वाली महिला IAS

मुख्तार अंसारी के जनाजे के समय अफजाल अंसारी से भिड़ने वाली गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. वह इससे पहले भदोही में डीएम रहते हुए अपने अजीबोगरीब आदेश को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं.

Advertisement
गाजीपुर DM आर्यका अखौरी, अफजाल अंसारी (फाइल फोटो) गाजीपुर DM आर्यका अखौरी, अफजाल अंसारी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

मॉफिया डॉन मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक के दौरान उनके भाई अफजाल अंसारी और गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी के बीच बहस सुर्खियों में बनी हुई है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऐसे में IAS अधिकारी आर्यका अखौरी के बारे में चर्चा कर रहे हैं कि आखिर वह महिला डीएम कौन हैं, जो अफजाल अंसारी से भिड़ गई थीं? 

Advertisement

गाजीपुर जिले की डीएम आर्यका अखौरी वर्ष 2013 बैच की IAS अधिकारी हैं. उन्हें सितंबर 2022 में गाजीपुर जिले की जिम्मेदारी मिली थी. इससे पहले वह भदोही जिले की डीएम थीं. भदोही में भी उनके काम की बहुत चर्चा थी. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अपराधियों पर जमकर कार्रवाई की थी.  

'शव ऐसे दफन किया है कि 20 साल बाद भी जांच हो जाएगी', मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल का दावा 

प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ दर्ज कराई थी FIR 

हाल ही में जब प्रदेश में RO/ARO का पेपर लीक हुआ था, उस दौरान गाजीपुर के एक सेंटर पर भी अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि ये पेपर लीक हो गया है और उसको लेकर सेंटर पर खूब हंगामा हुआ था. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी गाजीपुर में हुए इस प्रदर्शन का वीडियो शेयर कर सरकार पर निशाना साधा था. इसको लेकर गाजीपुर के डीएम आर्यका अखौरी ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था.  

Advertisement

UP Police के सिपाही ने माफिया की मौत पर किया पोस्ट- 'मुख्तार अंसारी साहब...', SP ने ले लिया एक्शन

आर्यका अखौरी ने दिया था अजीबोगरीब आदेश 

भदोही की जिलाधिकारी रहते हुए आर्यका अखौरी ने एक बार ऐसा आदेश दिया था, जोकि कई दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा था. भदोही डीएम रहते हुए उन्होंने जिलाधिकारी ऑफिस में अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के जींस-टॉप पहनकर आने पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद वह पूरे सूबे में चर्चा में आ गई थीं.

जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक लगाने वाली IAS अफसर बनीं गाजीपुर DM, भदोही से हुआ तबादला  

अफजाल और डीएम के बीच क्यों हुई बहस? 

जिस मामले से आर्यका अखौरी फिर चर्चा में आई हैं, वो है मुख्तार अंसारी का सुपुर्द-ए-खाक. दरअसल मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर में धारा-144 लागू थी. गाजीपुर डीएम का कहना था कि कब्र पर मिट्टी हर कोई नहीं डाल सकता. इस बात पर अफजाल अंसारी ने कहा कि कब्र पर मिट्टी डालने से कोई नहीं रोक सकता. डीएम आर्यका अखौरी ने अफजाल अंसारी से कहा कि धारा-144 लागू है. इसलिए ज्यादा भीड़ जमा नहीं कर सकते. इस बात पर अफजाल अंसारी ने कहा लोगों को कब्र पर मिट्टी डालने से नहीं रोका जा सकता. अफजाल अंसारी ने साफ कहा कि ये रीति रिवाज है. ऐसा करने से लोगों को नहीं रोका जा सकता. 

Advertisement

इस पर डीएम ने कहा कि आपने इसकी कोई इजाजत नहीं ली है. पूरा कस्बा मिट्टी नहीं देगा. परिवार और खास लोग ही कब्र पर मिट्टी दे सकते हैं. इस पर अफजाल अंसारी ने डीएम से कहा कि सिर्फ कस्बा ही नहीं, जहां का भी कोई शख्स मिट्टी देना चाहेगा, वह यहां आकर मिट्टी देगा. अफजाल अंसारी ने कहा कि धारा-144 लगने के बाद भी किसी को जनाजे और कब्र पर मिट्टी डालने से नहीं रोका जा सकता. 

सब पर FIR होगी: डीएम आर्यका   

अफजाल अंसारी के ये कहने के बाद गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आप सभी पर FIR दर्ज की जाएगी. इसपर अफजाल अंसारी ने डीएम से कहा कि आप FIR कर लीजिएगा. मगर मिट्टी देने से आप नहीं रोक सकती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement