'बुर्के पर रोक लगाने वालों को कपड़े उतार कर घुमाना चाहिए' कॉलेज में ड्रेस कोड लागू होने पर भड़के सपा के पूर्व विधायक

सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज में बुर्का पहने पर पाबंदी लगाना बिल्कुल गलत है. अगर लड़कियां कॉलेज में बुर्का पहनकर जाना चाहती हैं तो उन्हें इसकी इजाजत मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बुर्के पर रोक लगाने वालों को नंगा करके घुमाना चाहिए.

Advertisement
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह

अकरम खान

  • अलीगढ़ ,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

मुरादाबाद के एक डिग्री कॉलेज में बुर्के में आईं छात्राओं को ड्रेस कोड लागू हो जाने के बाद कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला तो इस पर बवाल खड़ा हो गया. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह का विवादित बयान बेहद चर्चा में हैं. उन्होंने कहा कि बुर्का पहनकर आने पर छात्राओं को रोकने वालों को कपड़ा उतारकर घुमाया जाए. तब कॉलेज मैनेजमेंट को मालूम पड़ेगा बेपर्देगी क्या होती है. पूर्व विधायक विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. 

Advertisement

इसके अलावा पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने कहा कि कॉलेज में बुर्का पहने पर रोक लगाना बिल्कुल गलत है. अगर लड़कियां कॉलेज में बुर्का पहनकर जाना चाहती हैं तो जाएं बुर्के पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिजाब हमारे हिंदुस्तान का कल्चर है हिजाब हमारे यहां बहन बेटियां की आवाज है. 

बता दें, मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में एक जनवरी से ड्रेस कोड लागू किया. जिसके बाद से सभी छात्र-छात्राओं को ड्रेस में ही कॉलेज में एंट्री मिल रही थी. नियम का सख्ती से पालन हो, इसके लिए गेट पर ही स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई. बुधवार दोपहर को कुछ छात्राएं बुर्के में कॉलेज पहुंचीं थी. जहां महिला प्रोफेसर ने उन्हें रोक लिया था. उनसे कहा गया था कि ड्रेस कोड में आएं, इसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.

Advertisement

कुछ देर बाद छात्राएं वहां सपा के जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची और कॉलेज के गेट पर ही धरने पर बैठ गईं.  छात्राओं ने कहा कि यह उनका अधिकार है कि वो बुर्के में कॉलेज जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement