'उसने अचानक मुझे दबोच लिया, मैं सुन्न पड़ गई थी, फिर...', आदिल की अश्लील हरकत का शिकार मुरादाबाद की महिला ने सुनाई आपबीती

मुरादाबाद में बुर्का पहने एक महिला से सरेराह की गई अश्लील हरकत का मामला सुर्खियों में है. पुलिस ने आरोपी आदिल सैफी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में पीड़िता का बयान सामने आया है.

Advertisement
मुरादाबाद में बुर्का पहनी महिला से छेड़छाड़ (Photo- Screengrab) मुरादाबाद में बुर्का पहनी महिला से छेड़छाड़ (Photo- Screengrab)

जगत गौतम

  • मुरादाबाद ,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

यूपी के मुरादाबाद में बुर्का पहने एक महिला से सरेराह की गई अश्लील हरकत का मामला सुर्खियों में है. पुलिस ने आरोपी आदिल सैफी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में पीड़िता का बयान सामने आया है. पीड़ित महिला ने पूरी घटना को बेहद डरावना बताते हुए कहा कि उसे सपने में भी यह अंदेशा नहीं था कि कोई इतनी घिनौनी हरकत खुलेआम कर सकता है. साथ ही उसने पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर संतोष जताते हुए आभार व्यक्त किया है. 

Advertisement

बकौल पीड़िता ने बताया- मैं सब्जी लेकर घर लौट रही थी. शाम के करीब 6 बजे का वक्त रहा होगा. जैसे ही गोल कोठी के पास से अपने घर की ओर मुड़ी, पीछे से युवक आया और अचानक मुझे दबोच लिया. मैं एकदम सुन्न पड़ गई थी. कुछ पल के लिए तो समझ ही नहीं आया कि ये क्या हो रहा है. फिर हिम्मत करके मैंने जोर से चीखना शुरू किया और खुद को उसकी पकड़ से छुड़ाने की कोशिश की. किसी तरह उससे खुद को छुड़ाया और सीधे थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. 

पीड़िता का कहना है कि उसने तय कर लिया था कि ऐसे मनचलों को सबक जरूर सिखाएगी. इसलिए उसने चुप रहने के बजाय कार्रवाई का रास्ता चुना. फिलहाल, मैं पुलिस के एक्शन से पूरी तरह संतुष्ट हूं. मुरादाबाद पुलिस ने जिस तरह से तेजी दिखाई, उसके लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं. अब मुझे लगता है कि हमारी आवाज भी सुनी जाती है और हमें न्याय मिल सकता है. 

Advertisement

बता दें कि आरोपी आदिल सैफी की अश्लील हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वह महिला को जबरन पकड़कर अभद्र हरकत करता नजर आया. पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और सोमवार देर रात मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में वह कान पकड़कर माफी मांगता नजर आया. 

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद में बुर्के वाली महिला से छेड़छाड़, गली से गुजरते वक्त मनचले ने पीछे से दबोचा, CCTV में कैद हुई वारदात

हालांकि, इस बीच आरोपी आदिल सैफी का एक पुराना वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह एक अन्य युवती से छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है. इससे यह साफ होता है कि आदिल आदतन अपराधी है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य पीड़ितों से सामने आने की अपील भी की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement