UP: 5 दिन से लापता 11 साल के बच्चे का शव गन्ने के खेत में मिला, खेलते-खेलते हुआ था गायब

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के लालपुर गांव में 5 दिन से लापता 11 वर्षीय बच्चे का शव नग्न अवस्था में गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत हालत में मिला. प्रथम दृष्टया गलत काम कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने कई टीमें बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
लापता बच्चे का शव खेत में पड़ा मिला लापता बच्चे का शव खेत में पड़ा मिला

प्रशांत पाठक

  • हरदोई ,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक 11 वर्षीय बच्चे का शव 5 दिन बाद गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में नग्न हाल में पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्मटम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस वारदात के सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

यह मामला शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव का है, जहां नेतराम के बेटे आयुष का शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक गन्ने के खेत में मिला. परिजनों के अनुसार, आयुष 18 अक्टूबर को घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था. काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.

खेत में पड़ा मिला बच्चे का शव

इसके बाद पीड़ित परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. बुधवार को दोपहर के समय जब गांव के कुछ लोग खेत में गए तो उन्होंने आयुष का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा देखा. शव मिलने की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. 

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि किसी ने बच्चे की हत्या कर शव को खेत में छिपा दिया और जंगली जानवरों ने शव को विकृत कर दिया. मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement