'... तो भोले सिंह को औकात दिखा देते', BJP सांसद पर भड़के मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति, डिप्टी CM तक को घुमा दिया फोन

बीजेपी नेता अनिल शुक्ला वारसी वायरल वीडियो में अपनी ही पार्टी के सांसद भोले सिंह पर जमकर निशाना साध रहे हैं. वारसी ने कहा- "अगर पार्टी ने उनकी पत्नी प्रतिभा शुक्ला को मंत्री न बनाया होता, तो वो खुद 2024 का चुनाव कानपुर देहात (अकबरपुर) से लड़ते... और भोले सिंह को उनकी औकात दिखा देते."

Advertisement
मंत्री प्रतिभा शुक्ला के साथ धरने पर बैठे पति अनिल शुक्ला (Photo: Screengrab) मंत्री प्रतिभा शुक्ला के साथ धरने पर बैठे पति अनिल शुक्ला (Photo: Screengrab)

सिमर चावला

  • कानपुर देहात ,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

पूर्व सांसद और बीजेपी नेता अनिल शुक्ला वारसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह अपनी ही पार्टी के सांसद भोले सिंह पर जमकर निशाना साध रहे हैं. वारसी ने कहा- "अगर पार्टी ने उनकी पत्नी प्रतिभा शुक्ला को मंत्री न बनाया होता, तो वो खुद 2024 का चुनाव कानपुर देहात (अकबरपुर) से लड़ते... और भोले सिंह को उनकी औकात दिखा देते." उन्होंने आगे यह भी कहा कि जहां इतना बुरी तरह हारे थे, वहां एक और ये भी हारते... उनके आदमी बैठकर थाने चला रहे हैं. 'वाद' फैला रहे हैं, विवाद कर रहे हैं. 

Advertisement

इसके ठीक पहले अनिल शुक्ल वारसी एक वीडियो में कथित तौर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें उन्होंने उपमुख्यमंत्री को भी आड़े हाथों लिया और कहा- "आप लोग सुरक्षा नहीं कर सकते, आपको डिप्टी सीएम ब्राह्मणों की रक्षा करने के लिए बनाया है."हालांकि,  डिप्टी सीएम ने आधी बात सुनकर फोन काट दिया. 

वहीं, इस मामले में सपा मुखिया ने वारसी का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा. उन्होंने 'एक्स'पर लिखा- DCM साहब पहले अपने लोगों पर दें ध्यान, उसके बाद दें दूसरों को ज्ञान. पहले दो DCM में केवल एक डपट खानेवाले ‘डपटी सीएम’ थे अब दो हो गए हैं.

गौरतलब है कि बीती रात मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अकबरपुर थाने के बाहर दारोगा के खिलाफ धरना दिया था. अब उनके पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अकबरपुर के बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह 'भोले' के खिलाफ जमकर टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कानपुर: मंत्री प्रतिभा शुक्ला कोतवाली में धरने पर बैठीं, पुलिस पर झूठा केस दर्ज करने का आरोप

मंत्री के पति अनिल शुक्ला ने जिस तरह से अपनी ही पार्टी सांसद के खिलाफ टिप्पणी की है, उसने एक बार फिर कानपुर क्षेत्र बीजेपी नेताओं के आपसी टकराव को उजागर कर दिया है.

आपको बता दें कि अनिल शुक्ला वारसी यूपी सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति हैं. 2007 में, वे बिल्हौर (कानपुर) निर्वाचन क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे.  उन्होंने 2014 के आम चुनाव में बसपा के टिकट पर अकबरपुर से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए. इसके बाद 2015 में, उन्होंने बसपा से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. वारसी समाजवादी पार्टी के सदस्य भी रहे हैं. 

क्यों मंत्री दे रहीं थी धरना?

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाया कि थाने की पुलिस उनके लोगों पर फर्जी केस लिख रही है और बदतमीजी कर रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सांसद भोले सिंह के आदमी इस पूरे थाने को चला रहे हैं. मंत्री ने दारोगा को हटाने की मांग की. 

और पढ़ें- कानपुर पुलिस ने नहीं उठाया मंत्री और पूर्व सांसद का फोन, कार्यकर्ता की FIR लिखवाने रात में ही थाने पहुंच गए दोनों

Advertisement

कौन हैं भोले सिंह?

देवेंद्र सिंह 'भोले' कानपुर देहात (अकबरपुर) से सांसद हैं. वह लगातार तीसरी बार यहां से सांसद चुने गए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें जीत मिली. इससे पहले वह यूपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. इलाके में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement