Jewelery Exhibition: योगी-मोदी की तस्वीरों वाले सिक्कों की धूम, डायमंड ज्वेलरी ने मोहा मन

Jewelery Exhibition in up: उत्तर प्रदेश के मेरठ में ज्वेलरी एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. इस दौरान कई राज्यों के सर्राफा कारोबारियों ने अपनी ज्वेलरी प्रदर्शित की. इस एग्जीबिशन में पीएम मोदी और योगी की तस्वीर वाले सिक्के आकर्षण का केंद्र रहे. कारोबारियों ने कहा कि मोदी-योगी के सिक्कों के काफी ऑर्डर मिले हैं.

Advertisement
एग्जीबिशन में छाए रहे योगी-मोदी के सिक्के. एग्जीबिशन में छाए रहे योगी-मोदी के सिक्के.

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मेरठ में लगने वाली यह तीसरी ज्वेलरी प्रदर्शनी थी. यहां डायमंड और सोने-चांदी के आभूषणों ने लोगों का मन मोह लिया. ज्वेलरी एग्जीबिशन में एक से बढ़कर एक कारीगरों द्वारा तैयार ज्वेलरी प्रदर्शित की गई थी. लोगों को आकर्षित करने के लिए मेरठ में इस ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

प्रदर्शनी में अहमदाबाद, राजकोट, पंजाब, अलीगढ़ ,संभल, आगरा ,सहारनपुर, हसनपुर, इटावा, साहिबाबाद, गुलावठी, हरियाणा आदि जगहों से सर्राफा व्यापारी शामिल हुए. यहां मोदी और योगी के चांदी के सिक्कों की धूम रही.

Advertisement

 आरएमपी ज्वेलर्स के स्टॉल पर चांदी के सिक्के मौजूद थे. इन सिक्कों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर बनी थी, जो सिक्के आकर्षण का केंद्र रहे.

कारोबारियों का कहना है कि मोदी-योगी वाले सिक्कों के काफी ऑर्डर मिले हैं. वहीं प्रदर्शनी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की हीरे जड़ित प्रतिमा ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया. ज्वेलरी प्रदर्शनी में रैपिड रेल का मॉडल और मेरठ का एक्सप्रेस वे और देवी देवताओं की सोने-चांदी और हीरे की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र रहीं.

डेजलिंग डायमंड के स्टॉल पर 26298 हीरे लगी एक डायमंड रिंग ने भी लोगों का ध्यान खींचा. इसी स्टॉल पर रैपिड रेल, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे और सोने चांदी से तैयार किया गया नया सांसद भवन का मॉडल भी शानदार रहा.

प्रदर्शनी में पहुंचे कारोबारियों को मिले करोड़ों रुपए के ऑर्डर

मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी प्रदर्शनी में पहुंचे. उन्होंने ज्वेलरी की कारीगरी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि समूचे भारत में ही नहीं, अपितु समूचे विश्व में मेरठ की बनी ज्वेलरी महत्वपूर्ण स्थान रखती है. सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि मेरठ को स्वर्णनगरी का दर्जा मिले. हम इसके लिए भी प्रयास करेंगे. सांसद ने कहा कि भारत सरकार मेरठ से उड़ान चालू करने की तैयारी में है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे और रैपिड ट्रेन और कानून व्यवस्था यह सब सराफा व्यापार के लिए बहुत ही अनुकूल परिस्थितियां हैं. ज्वेलरी शो का यह तीसरा संस्करण है. सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सर्राफा व्यापारियों की O.D.O.P. की मांग और स्वर्ण नगरी की मांग का समर्थन किया. कवयित्री अनामिका अंबर ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

प्रदर्शनी के आयोजक बोले- हम कुटीर उद्योग के तहत काम कर रहे हैं

ज्वेलरी प्रदर्शनी के आयोजक विजय आनंद ने कहा कि हम कुटीर उद्योग के तहत काम कर रहे हैं, जिसमें मेरठ में लगभग 30 लोग कार्य कर रहे हैं. हम इस प्रदर्शनी के आधार पर उन कारोबारियों के लिए एक प्लेटफार्म तैयार कर रहे हैं, जो बहुत अच्छी कारीगरी के साथ ज्वेलरी बनाते हैं, लेकिन उनको बेचते दूसरे स्टेट हैं. हम ऐसी व्यवस्था तैयार कर रहे हैं कि मेरठ की ज्वेलरी मेरठ में बने और मेरठ में ब्रांडिंग हो और यहीं बिके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement