खेतों में कीटनाशक छिड़कने के बाद बिना हाथ धोए खाना खाया शख्स, मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति की कीटनाशक के जहर के चलते मौत हो गई. इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मथुरा,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति की कीटनाशक के जहर के चलते मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

अधिकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कीटनाशक के जहर से 27 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) रंजना सचान ने कहा कि महावन कस्बे का कन्हैया शनिवार को खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करने गया था.

Advertisement

वहीं, घर लौटने पर वह अपनी पत्नी की सलाह के बावजूद बिना हाथ धोए खाना खाने बैठ गया. सचान ने कहा कि खाने के कुछ समय बाद, कन्हैया को नींद आने लगी और उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: UP: बहन से हो रहा था झगड़ा, महिला ने गुस्से में अपने मासूम बच्चे को छत से फेंक दिया, दर्दनाक मौत

सचान ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, युवक की पत्नी ने बताया कि मेरे पति खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करने गए थे. कीटनाशक का छिड़काव करने के बाद वे घर आए और बिना हाथ को धोए ही खाना खाने लगे.

हालांकि, हाथ नहीं धोने पर मैंने उन्हें टोका भी, लेकिन उन्होंने मेरी बातों को इग्नोर कर दिया. जिससे खाने के बाद उन्हें नींद आने लगी और अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement