UP: बहन से हो रहा था झगड़ा, महिला ने गुस्से में अपने मासूम बच्चे को छत से फेंक दिया, दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने गुस्से में आकर अपने नौ महीने के मासूम बेटे को दो मंजिला मकान की छत से फेंक दिया. इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
बहन से झगड़े के बाद गुस्से में आई महिला. (Photo: AI) बहन से झगड़े के बाद गुस्से में आई महिला. (Photo: AI)

aajtak.in

  • बलिया,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 27 वर्षीय महिला ने अपने नौ महीने के मासूम बेटे को छत से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

एजेंसी के मुताबिक, यह घटना कृष्णा नगर इलाके में शनिवार को हुई. आरोपी महिला अंजू देवी अपनी बहन मनीषा के साथ अपने मायके में रह रही थी. शनिवार को दोनों बहनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.

Advertisement

इसी दौरान गुस्से में आकर अंजू ने अपने नौ महीने के बेटे को दो मंजिला मकान की छत से नीचे फेंक दिया. इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई.

यह भी पढ़ें: UP: चलती ट्रेन से मां ने बच्चे को फेंका, पिता ने कूदकर बचाई मासूम की जान

पुलिस ने बताया कि अंजू देवी ने प्रेम विवाह किया था. पिछले दो साल से अपने मायके में रह रही थी. अंजू की बड़ी बहन मनीषा भी पिछले दो महीने से उसी घर में रह रही थी. बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी अंजू देवी को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

मृतक बच्चे की दादी शोभा देवी की शिकायत पर अंजू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement