उत्तर प्रदेश के मथुरा में साइबर सेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि जालसाज कार किराए पर देने के आकर्षक ऑफर देने का वादा करके लोगों से ठगी कर रहा था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
आरोपी के कब्जे से सात वाहन बरामद किए गए. एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 35 साल के वरुण बंसल ने इंस्टाग्राम पेज 'Orry Cars' के जरिए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के लिए 40,000 रुपये मासिक किराए का वादा करके एक शिकायतकर्ता को ठगा था. जबकि बाद में बंसल कार ही लेकर गायब हो गया.
तकनीकी निगरानी के आधार पर जांच के बाद पुलिस ने बंसल का पता लगाया और उसे भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी के कब्जे से सात वाहन जब्त किए गए. अधिकारी के अनुसार, बंसल ने हाई रेंट के रिटर्न का वादा करके कार मालिकों को लुभाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया. इसके बाद वह कारों को 4 से 5 लाख रुपये की रकम में गिरवी रख देता और छिप जाता था. अक्सर पकड़े जाने से बचने के लिए वह अपना फोन बंद कर लेता. पुलिस ने बताया कि बंसल पहले भी इसी तरह के अपराध के लिए मध्य प्रदेश में जेल जा चुका है. उसका एक साथी अभी भी फरार है.
aajtak.in