किराए पर दो कार, महीने के कमाओ 40 हजार... ऐसा ऑफर देने वाला मथुरा का वरुण बंसल गिरफ्तार

मथुरा में साइबर सेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि जालसाज कार किराए पर देने के आकर्षक ऑफर देने का वादा करके लोगों से ठगी कर रहा था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (ai image) सांकेतिक तस्वीर (ai image)

aajtak.in

  • मथुरा,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में साइबर सेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि जालसाज कार किराए पर देने के आकर्षक ऑफर देने का वादा करके लोगों से ठगी कर रहा था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 

आरोपी के कब्जे से सात वाहन बरामद किए गए. एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 35 साल के वरुण बंसल ने इंस्टाग्राम पेज 'Orry Cars' के जरिए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के लिए 40,000 रुपये मासिक किराए का वादा करके एक शिकायतकर्ता को ठगा था. जबकि बाद में बंसल कार ही लेकर गायब हो गया.

Advertisement

तकनीकी निगरानी के आधार पर जांच के बाद पुलिस ने बंसल का पता लगाया और उसे भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया. 

आरोपी के कब्जे से सात वाहन जब्त किए गए. अधिकारी के अनुसार, बंसल ने हाई रेंट के रिटर्न का वादा करके कार मालिकों को लुभाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया. इसके बाद वह कारों को 4 से 5 लाख रुपये की रकम में गिरवी रख देता और छिप जाता था. अक्सर पकड़े जाने से बचने के लिए वह अपना फोन बंद कर लेता. पुलिस ने बताया कि बंसल पहले भी इसी तरह के अपराध के लिए मध्य प्रदेश में जेल जा चुका है. उसका एक साथी अभी भी फरार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement