Mathura: बीटेक की छात्रा को कमरे में बंद करके पीटा, चीखती-चिल्लाती रही सहेलियां, हॉस्टल इंचार्ज-वार्डन समेत तीन पर FIR

मथुरा में बीटेक की एक छात्रा को हॉस्टल इंचार्ज ने कमरे में बंद करके पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.

Advertisement
मथुरा हॉस्टल का वीडियो वायरल मथुरा हॉस्टल का वीडियो वायरल

मदन गोपाल शर्मा

  • मथुरा ,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

यूपी के मथुरा में हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां बीटेक की एक छात्रा को हॉस्टल इंचार्ज ने कमरे में बंद करके पीटा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है. वार्डन, हॉस्टल मालिक और मालिक के भाई पर FIR दर्ज हुई है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि हॉस्टल खाली करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. इस बात को लेकर हॉस्टल इंचार्ज गुस्सा था. इसी गुस्से में वो मारपीट पर उतारू हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक छात्रा से मारपीट की जा रही है. वहीं, पीड़ित छात्रा की चीख-पुकार सुनकर सहयोगी छात्राओं ने बीच-बचाव किया, तब जाकर उसकी जान बची. 

दरअसल, पूरा मामला जैंत थाना क्षेत्र के आझई हाईवे स्थित लवी हॉस्टल का है. इस हॉस्टल में एक निजी विश्वविद्यालय से बीटेक (थर्ड सेमेस्टर) कर रही छात्रा कीर्ति सेंगर रह रही थी. उसने बताया कि वह मूल रूप से जिला हाथरस की रहने वाली है. अगस्त 2022 से इस लवी गर्ल्स हॉस्टल में रहती आ रही है. लेकिन मंगलवार (17 सितंबर) शाम वह हॉस्टल खाली करके और हिसाब करके दूसरी जगह शिफ्ट हो रही थी. तभी वहां रह रही वार्डन रूबी ने उस पर टिप्पणी कर दी. इस पर पीड़िता ने उसे जबाव दे दिया. 

Advertisement

बस फिर क्या था, इसको लेकर हॉस्टल मालिक, वार्डन सब उसपर भड़क उठे और उन्होंने कीर्ति सेंगर पर हमला बोल दिया. बकौल पीड़िता- 'कहासुनी के बाद हॉस्टल इंचार्ज जयपाल, उसका भाई व वार्डन रूबी तीनों ने गेट बंद करके उसे बुरी तरह पीटा. चिल्लाने पर महिला मित्र मोहिनी, आस्था, खुशी व हॉस्टल की अन्य लड़कियों ने जैसे-तैसे मुझे बचाया.' 

इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग पीड़िता व अन्य लोगों के मोबाइल में है. इस बाबत पीड़िता ने घरवालों को खबर दी तो परिजन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. मामले में थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. पीड़िता ने तीन लोगों को नामजद किया है. 

वहीं, इस बारे में एसपी सिटी अरविंद कुमार का कहना है कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक लड़की हॉस्टल में रहती थी. उसने जैंत थाने में तहरीर दी है कि कि उसके साथ वार्डन ने मारपीट की है. फिलहाल, मुकदमा पंजीकृत किया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement