यूपी में बेमौसम बारिश-आंधी और बिजली गिरने से 5 की मौत, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने से फिरोजाबाद, सिद्धार्थ नगर और सीतापुर जिलों में पांच लोगों की मौत हो गई. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • लखनऊ ,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गुरुवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने से फिरोजाबाद, सिद्धार्थ नगर और सीतापुर जिलों में पांच लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत कई जगहों पर बारिश हुई. फिरोजाबाद के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) विशु राजा ने बताया कि जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. नारखी क्षेत्र के दौलतपुर गांव में बिजली गिरने से 30 वर्षीय गर्भवती महिला ललिता देवी की मौत हो गई, जबकि जसराना क्षेत्र के चिनारी गांव में 32 वर्षीय पड़ाव वीर सिंह की मौत हो गई. एडीएम ने बताया कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के अनुसार, सिद्धार्थनगर में बिजली गिरने से मजदूर घनश्याम (40) की मौत हो गई. जिले के अधिकारियों ने बताया कि घटना गौरा मंगुआ गांव में उस समय हुई जब वह बारिश में काम पर जा रहा था. सीतापुर में तेज आंधी और आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. 

बिसवां थाना क्षेत्र के मोच खुर्द गांव में खेत में काम कर रहे हरिश्चंद्र (25) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि सकरन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से 55 वर्षीय कुसुमा देवी की मौत हो गई. 

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश 

बेमौसम बारिश, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता और तैयारी के साथ राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं. 

Advertisement

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने, राहत कार्यों की बारीकी से निगरानी करने और प्रतिकूल मौसम की स्थिति से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. 

सीएम ने कहा, "आकाशीय बिजली, तूफान, भारी बारिश या ओलावृष्टि के कारण जान या पशुधन की हानि के मामलों में, प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत राशि वितरित करना सुनिश्चित करें." उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि घायलों को शीघ्र और पर्याप्त चिकित्सा उपचार मिलना चाहिए. 

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गेहूं खरीद की मौजूदा सरकारी प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए निर्देश दिया कि खरीद केंद्रों और मंडियों में गेहूं का सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएं. उन्होंने अधिकारियों को फसल क्षति का गहन सर्वेक्षण करने और उचित कार्रवाई के लिए सरकार को एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया.  जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में, सीएम योगी ने तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने का आह्वान किया, ताकि समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा सके. इससे प्रशासन उचित अनुवर्ती कार्रवाई शुरू करने और प्रभावित किसानों को सहायता प्रदान करने में सक्षम होगा. मौसम विभाग ने कहा कि कौशाम्बी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement