यूपी के नए मुख्य सचिव होंगे मनोज कुमार सिंह, दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म

उत्तर प्रदेश के सबसे पावरफुल प्रशासनिक अधिकारी यानी प्रदेश के नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह होंगे. मनोज कुमार सिंह दुर्गा शंकर मिश्रा की जगह लेंगे. दुर्गा शंकर मिश्रा को मुख्य सचिव के रूप में तीन बार सेवा विस्तार मिल चुका था.

Advertisement
मनोज कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह

शिल्पी सेन

  • लखनऊ,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह होंगे. आज दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकल खत्म हो गया. इसके साथ ही सेवा विस्तार को लेकर अटकलों पर भी विराम लग गया है. उन्हें इससे पहले तीन बार सेवा विस्तार मिल चुका है. वहीं मनोज कुमार सिंह 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं.

उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार सेवा विस्तार नहीं मिला. मुख्य सचिव के रूप में उनका कार्यकाल आज खत्म हो रहा है. इनकी जगह मनोज कुमार सिंह लेंगे. 1988 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह फिलहाल कृषि उत्पादन आयुक्त हैं. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि मनोज कुमार सिंह के मुख्य सचिव बनने का आदेश थोड़ी देर में जारी हो जाएगा.  दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने पर मनोज कुमार सिंह यूपी के सबसे ताकतवर प्रशासनिक अधिकारी बनेंगे. दोपहर बाद मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे. 

लोकसभा चुनाव को लेकर दुर्गा शंकर मिश्रा को तीसरा कार्यकाल विस्तार मिला था. इसके बाद से चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या इन्हें चौथा सेवा विस्तार मिलेगा या फिर इनकी जगह कोई दूसरा अफसर लेगा. मनोज कुमार सिंह के मुख्य सचिव बनने की घोषणा के बाद अब इन अटकलों पर विराम लग गया है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement