वाराणसी स्टेशन पर नौ हजार अमेरिकी डॉलर के साथ पकड़ा गया शख्स, डिलीवरी से पहले GRP के हत्थे चढ़ा

यूपी के वाराणसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने एक व्यक्ति को 9 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ पकड़ा है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी बिहार के पटना में एक होटल मालिक के यहां काम करता है, वह स्टेशन पर किसी ट्रेन में चढ़ने की फिराक में था. चेकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उससे पूछताछ की तो कोई जवाब नहीं दे सका. इसके बाद करेंसी जब्त कर ली गई.

Advertisement
नौ हजार अमेरिकी डॉलर जब्त. नौ हजार अमेरिकी डॉलर जब्त.

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति 9 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ पकड़ा गया है. जीआरपी ने जब उस व्यक्ति से डॉलर के संबंध में पूछताछ की तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका. इसके बाद जीआरपी ने उसे अरेस्ट कर लिया. जीआरपी ने 9 हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग साढ़े 7 लाख रुपये) की करेंसी को जब्त कर लिया और सूचना ईडी को दी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में जीआरपी के जवान चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान संदिग्ध गतिविधि देख सुरक्षाकर्मियों ने एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ शुरू की. 55 वर्षीय शख्स ने खुद को पटना का रहने वाला गौतम मुखर्जी बताया.

उसने जीआरपी के अधिकारियों को बताया कि वह पटना में होटल के मालिक एपी सिन्हा के घर पर नौकरी करता है. वह अपने मालिक के कहने पर शनिवार सुबह दानापुर एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचा. यहां भोजूबीर इलाके में एक शख्स के यहां जाकर 9 हजार अमेरिकी डॉलर से भरा बैग लिया था.

किसी ट्रेन में चढ़ने की फिराक में था आरोपी

इसी बैग को वह छिपाते हुए कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था. वह किसी ट्रेन में चढ़ने की फिराक में था, लेकिन उसे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से जीआरपी ने पकड़ लिया. कैंट रेलवे स्टेशन के जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो जीआरपी ने गौतम मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद ईडी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement