जयमाल के वक्त दूल्हा देने लगा गालियां, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, बैरंंग लौटी बारात

मैनपुरी में एक शादी समारोह में जयमाला कार्यक्रम के दौरान दूल्हे ने स्टेज पर अचानक दुल्हन को गलियां देनी शुरू कर दीं. दूल्हे की यह हरकत देख दुल्हन हैरान थी. उसने तुरंत शादी करने से साफ इनकार कर दिया.

Advertisement
जयमाल के वक्त दूल्हा देने लगा गालियां, दुल्हन ने शादी से किया इंकार जयमाल के वक्त दूल्हा देने लगा गालियां, दुल्हन ने शादी से किया इंकार

पुष्पेंद्र सिंह

  • मैनपुरी,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक शादी समारोह में कुछ ऐसा हुआ कि दुल्हन ने एकाएक शादी करने के इनकार कर दिया. दरअसल, यहां जयमाला कार्यक्रम के दौरान दूल्हे ने स्टेज पर अचानक दुल्हन को गलियां देनी शुरू कर दीं. दूल्हे की यह हरकत देख दुल्हन हैरान थी. उसने तुरंत शादी करने से साफ इनकार कर दिया.दूल्हा शराब के नशे में था. दुल्हन की इनकार करते ही दोनों ही पक्षों में विवाद शुरू हो गया. काफी बहस हुई. कई लोगों ने दोनों पक्षों को समझने की कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

Advertisement

दुल्हन ऐसे शराबी दूल्हे के साथ शादी करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हुई.फिर यह मामला कितनी थाने तक जा पहुंचा. थाने में अभी दोनों पक्षों को समझने की काफी कोशिश की गई लेकिन दुल्हन का साफ कहना था की ये नशे की हालत में है और यह जब अपनी शादी में ही शराब पीकर आया है तो यह आगे जिंदगी में क्या करेगा.दुल्हन के परिजन भी दुल्हन के मना करने के बाद शादी के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद दूल्हा बिना दुल्हन के ही बैरन लौट गया.

पूरा मामला मैनपुरी जिले के कितनी थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर का है.इटावा जिले के रहने वाले आमोद अपनी बारात लेकर बसंतपुर में पहुंचा.बारात जब दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची तो घरातियों ने बारातियों का स्वागत बड़ी ही धूमधाम से किया.बारातियों की आवभगत में कोई कमी नही छोड़ी.

Advertisement

जयमाला के स्टेज पर नशे में पहुंचा दूल्हा

दरवाजे पर द्वाराचार के कार्यक्रम के बाद जयमाला कार्यक्रम था जिसके लिए बाकायदा स्टेज भी तैयार किया गया था. लेकिन जैसे ही दूल्हा स्टेज पर पहुंचा तभी स्टेज पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया.दुल्हन का आरोप है कि दूल्हा नशे की हालत में स्टेज पर पहुंचा था वह उसे गालियां दे रहा था.दुल्हन के परिजनों ने अभी दुल्हन का पूरा साथ दिया. उन्होंने ऐसे लड़के से शादी करने से साफ मना कर दिया. 

शादी टूटने की दूसरी बजह बनी नकली आभूषण

दुल्हन के परिजनों का यह भी आरोप है कि उन्होंने तो दूल्हा पक्ष की सभी मांगों को माना लेकिन दूल्हा पक्ष के लोग शादी में नकली आभूषण और घटिया कपड़े लेकर आ था.ए दूल्हा पक्ष ने तो वह आभूषण सोने के बताए लेकिन जब दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने वह आभूषण देखे तो उन्होंने बताया कि यह जेवर तो नकली है. जिससे बात और बिगड़ती चली गई और अंत में दूल्हा बिना दुल्हन के ही वापस अपने घर लौट गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement