सनी लियोनी, नोरा फतेही और टाइगर श्रॉफ के नाम पर भी नहीं बिके टिकट, 9 करोड़ लेकर चंपत हुए ठग

लखनऊ में तीन ठगों ने 2022 में बॉलीवुड के कलाकारों सनी लियोनी, नोरा फतेही और टाइगर श्रॉफ के नाम पर चैरिटी शो कराने का झांसा देकर 9 करोड़ की ठगी की थी. तभी से तीनों फरार थे. लखनऊ पुलिस ने एसटीएफ की मदद से रविवार को तीनों शातिर ठगों को महाराष्ट्र और गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
सनी लियोनी, टाइगर श्रॉफ और नोरा फतेही. सनी लियोनी, टाइगर श्रॉफ और नोरा फतेही.

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 31 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

यूपी एसटीएफ ने फिल्म स्टार और सिंगर्स बुलाकर चैरिटी शो कराने का झांसा देकर लोगों से 9 करोड़ ठगने वाले तीन शातिरों को धर दबोचा है. आरोप है कि इन ठगों ने नवंबर 2022 में लोगों को श्री सुविधा फाउन्डेशन ट्रस्ट के माध्यम से इकाना स्टेडियम लखनऊ में चैरिटी शो कराने का झांसा दिया था. कहा था कि इस शो में फिल्म स्टार सनी लियोनी, नोरा फतेही, टाइगर श्रॉफ, मौनी रॉय, पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और सचित-परम्परा आएंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, तीनों ठगों को पुणे और अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ ने बताया कि इन ठगों के खिलाफ लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी और गोमती नगर विस्तार में मामला दर्ज है. इन ठगों को धर दबोचने के लिए लखनऊ पुलिस ने एसटीएफ से मदद मांगी थी जिसके बाद एसटीएफ और लखनऊ पुलिस ने मिलकर ठगों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से तमाम फर्जी डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए हैं.

एसटीएफ की पूछताछ में मास्टर माइंड विराज ने बताया कि 12वीं पास करने के बाद वह कूरियर कम्पनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में सात साल तक काम किया. साल 1999 से पुष्पक नामक कूरियर की एजेन्सी लेकर अपना खुद का बिजनेस गुजरात में शुरू किया जोकि 2014 तक चला. इसके बाद कूरियर का ही एक और ऑफिस मलाड मुम्बई में खोला जोकि वर्ष 2018 तक चलाया.

Advertisement

वर्ष 2020 में जब कोरोना महामारी आई और लॉकडाउन लगा तो सारा काम बन्द हो गया. विराज ने एसटीएफ को बताया कि 2018 में जब वह कूरियर का काम करता था तो उसने 2 छोटे-छोटे ट्रक खरीदे थे. उस दौरान उसकी मुलाकात समीर शर्मा नामक व्यक्ति से हुई थी जो एपको मोटर कंपनी में काम करता था.

विराज ने पूछताछ में आगे बताया कि लॉकडाउन के बाद 2021 में वह दोबारा समीर शर्मा से मिला और राजधानी लखनऊ में एक हॉस्पिटल चलाने की बात की जिसको सुनकर समीर तैयार हो गया. करोड़ों को ठगी करने वाला विराज बताता है कि इसके बाद वह अस्पताल के लिए जगह ढूंढने के लिए लखनऊ आ गया और कुछ दिन वहीं रुककर अस्पताल के लिए जगह ढूंढने लगा.

इसी बीच लखनऊ में बने इकाना स्टेडियम में एक चैरिटी शो कराने के लिए स्टेडियम के मैनेजर गौरव सिंह से मुलाकात की. स्टेडियम बुकिंग की बात 1 करोड़ में तय हुई. स्टेडियम की बुकिंग फाइनल होने के बाद गौरव सिंह ने विराज और समीर की मुलाकात अमित सिंह नामक व्यक्ति से करवाई, जो चैरिटी शो के लिए स्टार्स की बुकिंग कराता है.

विराज ने बताया, ''इसके बाद हम लोगों ने कुछ नामी गिरामी और चुनिन्दा स्टार सेलेक्ट किये जिसमें पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा, सचित-परम्परा, डान्सिंग स्टार्स नोरा फतेही, सनी लियोनी, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ और होस्ट मनीष पॉल जैसी हस्तियों को शामिल किया. स्टार सिलेक्शन के बाद शो की तारीख विगत मई 2022 में रखी गई. फाइनेन्स के लिए इनवेस्टरों से 1 करोड़ लेकर बदले में उन्हें देढ़ करोड़ वापस करने का लालच देकर सुविधा फाउन्डेशन में इन्वेस्टरों से करीब 5 करोड़ रुपये इनवेस्ट कराये. जिसमें संदीप अग्रवाल, इशान और अनुग्रह नारायण सिंह जैसे कई इनवेस्टरों ने सुविधा फाउन्डेशन ट्रस्ट के एकाउन्ट में रुपये जमा किये.''

Advertisement

बढ़ाई गई शो की तारीख

इधर इकाना स्टेडियम में मैच होने की वजह से तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा और अगली तारीख 6 अक्टूबर 2022 रखी गयी. इस बार भी इकाना स्टेडियम में मैच होने के कारण तारीख आगे बढ़ाने को कहा गया. अमित सिंह ने फिर विराज से कहा कि अगर इस बार तारीख आगे बढ़ाओगे तो जो स्टारों को पैसा दिया गया है वह वापस नहीं होगा. आप भारत में कहीं भी शो करवा सकते हो तो करवा लो वो हो जाएगा.

विराज ने बताया, ''तब मैंने और समीर शर्मा ने गुवाहाटी में शो करवाने का फैसला लिया. लेकिन जिस दिन शो होना था उसके एक दिन पहले ही बारिश होने लगी, जिसके कारण गुवाहाटी का भी शो नहीं हो पाया. फिर इसी बीच 20 नवम्बर 2022 को इकाना स्टेडिायम में शो की तारीख तय की गयी और प्रिन्ट मीडिया, टीव न्यूज चैनल तथा बैनर पोस्टर आदि के माध्यम से प्रचार किया गया. वहीं जब इनवेस्टरों ने देखा कि शो की डेट लगातार आगे बढ़ती जा रही है तो उन लोगों ने और इनवेस्ट करने से मना कर दिया.

ज्यादा पैसों के लिए बनाया नया प्लान

आरोपी विराज ने आगे बताया, ''शो कराने में रुपया कम पड़ता देख मैंने और समीर शर्मा ने मिलकर और ज्यादा रुपये इनवेस्ट कराने के लिए एक नया प्लान बनाया कि जो हमारे पास इस शो को कराने के लिए पैसा लगायेगा उसको चैरिटी शो से पहले मनचाही गाड़ियां 70 प्रतिशत दाम पर उपलब्ध करायी जायेंगी.''

Advertisement

इधर फिल्म स्टार्स के वीडियो बाइट अमित सिंह द्वारा मंगवाई गईं जिसमें पंजाबी सिंगर गुरू रन्धावा, सचित परम्परा और तथा डान्सिंग स्टार्स में नोरा फतेही, सनी लियोनी, टाइगर श्रॉफ और मनीष पॉल आदि ने अपनी बाइट में 20 नवम्बर 2022 को इकाना स्टेडियम मे होने वाले शो मे आने की बात कही. यह देखकर इन्वेस्टरों को विश्वास हो गया और उन्होंने बाकी के पैसे इनवेस्ट करना शुरू कर दिए. सभी इनेवेस्टरों को मिला कर लगभग 30 से 35 चार पहिया वाहन और 100 से अधिक दो पहिया वाहन उपलब्ध कराये.

17 नवंबर 2022 को हुए थे फरार

विराज ने कहा, ''ऐसा करके इनवेस्टरों ने करीब 4 करोड़ रुपये फिर से जमा किये और फिर हम लोगों ने BookMyShow और PayTm के माध्यम से 20 नवंबर 2022 को होने वाले शो की टिकट बेचने की डील तय की. शो होने से पहले 15 नवंबर तक लगभग 2 हजार ही टिकट बुक हुए थे, जोकि बहुत कम थे. कम टिकट बुकिंग होने के कारण 17 नवम्बर 2022 को हम लोग बिना किसी से बताये लखनऊ से भाग गये और अपने अपने फोन भी बन्द कर लिये ताकि कोई भी व्यक्ति हम से सम्पर्क न कर सके.''

महराष्ट्र और गुजरात से हुई गिरफ्तारी

वहीं एसटीएफ के एएसपी विक्रम सिंह के मुताबिक, एसटीएफ को जानकारी मिली कि फ्रॉड करने वाले शातिर इस समय पूणे महाराष्ट्र में अपना ऑफिस खोलकर ठगी का काम कर रहे हैं. इस पर पूणे, महाराष्ट्र से विराज त्रिवेदी व जयंतीभाई डेरावालिया को एसटीएफ टीम द्वारा पकड़ कर गिरफ्तार किया गया. वहीं, समीर कुमार जितेन्द्र भाई शर्मा को अहमदाबाद, गुजरात से गिरफतार किया गया. तीनों आरोपियों को ट्रांसिट रिमांड पर लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार थाने में रखा गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement