बच्चों के झगड़े में बरपा कहर... लखनऊ में महिला को ईंट और लात-घूंसों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

राजधानी लखनऊ में बच्चों के मामूली झगड़े ने ऐसा तूल पकड़ा कि एक 40 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह खौफनाक वारदात इटौंजा थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव की है, जहां ईंट-भट्ठे पर काम करने वाली महिला को कुछ लोगों ने इस कदर पीटा कि उसकी मौके पर ही जान चली गई.

Advertisement
ईंट और लात-घूंसों से पीटकर महिला की हत्या. (Representational image) ईंट और लात-घूंसों से पीटकर महिला की हत्या. (Representational image)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ के इटौंजा इलाके में मामूली बच्चों का झगड़ा इस कदर बढ़ा कि 40 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई. विवाद उस समय भड़क उठा, जब महिला का पोता पानी भरने गया था और वहीं बच्चों से उसका वाद विवाद हो गया. कुछ ही देर बाद मामूली टकराव बेहद खतरनाक स्थिति में बदल गया.

जानकारी के अनुसार, इटौंजा थाना क्षेत्र के भगवतीपुर स्थित ईंट-भट्ठे पर काम करने वाली सुनीता का पोता पानी भरने गया था. इसी दौरान उसका अन्य बच्चों से विवाद हो गया. देखते-देखते मामूली लड़ाई खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. आरोप है कि इसके बाद पीछे से आए तीन हमलावर सीतापुर के राजकुमार, रामकिशोर और कमलापुर के रामभरोसे ने पहले सुनीता पर लात-घूंसे बरसाए, फिर ईंट से जानलेवा वार किए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महिला की हत्या कर शव ट्रैवल बैग में ठिकाने लगाया, आरोपी गिरफ्तार, तेलंगाना पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

इसके बाद गंभीर रूप से घायल हालत में महिला को रामसागर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हमलावर घटना के बाद फरार हो गए. इस मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों को अरंबा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी नॉर्थ जोन गोपाल चौधरी ने बताया कि इटौंजा थाने में पीड़ित पति खेलावन मांझी की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. सभी आरोपी ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते हैं. अब पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. घटना की गहराई से जांच की जा रही है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement