पेट में सर्जिकल औजार छोड़ा, दर्द में पेन किलर देते रहे… लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही, 15 डॉक्टरों पर केस

लखनऊ के ऐरा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सर्जरी के दौरान एक महिला के पेट में सर्जिकल औजार छोड़ दिया गया. वह लगातार दर्द की शिकायत करती रही तो डॉक्टर पेन किलर देते रहे. करीब ढाई से तीन साल तक पीड़िता दर्द से जूझती रही. सच्चाई सामने आने के बाद कोर्ट के आदेश पर 15 डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
महिला के पेट में छोड़ दिया सर्जिकल औजार. (Photo: Representational) महिला के पेट में छोड़ दिया सर्जिकल औजार. (Photo: Representational)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 07 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

लखनऊ में ऐरा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सर्जरी के दौरान एक महिला के पेट में सर्जिकल औजार छोड़ दिया गया. जब महिला को पेट दर्द की शिकायत हुई तो पेन किलर देते रहे. तीन साल में पेट दर्द के इलाज में लाखों रुपए खर्ज हो गए. बाद में जब महिला को पूरी बात पता चली तो कोर्ट के जरिए 15 डॉक्टरों  के खिलाफ केस दर्ज करवाया.

Advertisement

एल्डिको सिटी ब्रिज आईआईएम क्रॉसिंग की रहने वाली रूप सिंह पत्नी होशियार सिंह का आरोप है कि फरवरी 2023 में एरा अस्पताल में की गई सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने उनके पेट में सर्जिकल औजार छोड़ दिया था. इसके बाद वह करीब ढाई साल तक तेज और असहनीय दर्द से जूझती रहीं, लेकिन अस्पताल की ओर से दर्द की असली वजह जानने की बजाय सिर्फ पेन किलर देकर पैसे वसूले जाते रहे.

पीड़िता का कहना है कि 2023 से 2025 के बीच इलाज के नाम पर करीब 5 लाख रुपये ले लिए गए. परेशानी बढ़ने पर 2 अगस्त 2025 को एरा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने एपेंडिसाइटिस बताकर तुरंत ऑपरेशन और फीस जमा करने को कहा. संदेह होने पर पीड़िता ने 8-9 अगस्त 2025 को चरक अस्पताल में सीटी स्कैन कराया, जिसमें पेट के अंदर सर्जिकल औजार होने की पुष्टि हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: मेरठ में ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ा रुई का बंडल, डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

20 अगस्त 2025 को चरक अस्पताल में ऑपरेशन कर पेट से सर्जिकल औजार निकाला गया. डिस्चार्ज समरी में इसका स्पष्ट ब्योरा है. ऑपरेशन के बाद पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा.

पीड़िता का आरोप है कि एरा अस्पताल में कराए गए अल्ट्रासाउंड में भी औजार दिखा था, लेकिन डॉक्टरों ने इसे छिपाकर गलत रिपोर्ट तैयार की. पीड़िता ने 27-28 अगस्त 2025 को पुलिस आयुक्त, थाने और अन्य अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश से एरा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 15 डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. ठाकुरगंज थाना इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement