शादी के बाद भी एक्स गर्लफ्रेंड को नहीं भुला पाया युवक... फोन पर होती थीं बातें, पत्नी ने विरोध किया तो उठाया ये कदम

यूपी के लखनऊ में एक युवक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (extra marital affair) में था. जब उसकी पत्नी को इस बारे में पता चला तो विरोध किया. इस पर युवक ने पत्नी के साथ जमकर मारपीट की और फिर ऑलआउट लिक्विड पिला दिया. इससे महिला की हालत बिगड़ गई. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
पति का चल रहा था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर. (Photo Source: Meta AI) पति का चल रहा था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर. (Photo Source: Meta AI)

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक युवक का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (extra marital affair) चल रहा था. जब उसकी पत्नी ने विरोध किया तो नौबत मारपीट पर आ गई. इसी बीच युवक ने पत्नी को पीटा, फिर जबरन ऑल आउट लिक्विड पिला दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. महिला को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के लवकुश नगर का है. पीड़ित महिला कानपुर की रहने वाली है. उसकी शादी साल 2010 में लखनऊ के रहने वाले युवक से हुई थी. युवक पेशे से ड्राइवर है. दोनों के दो बच्चे हैं, एक 12 साल की बेटी और एक 9 साल का बेटा है. आरोप है कि शादी से पहले ही युवक का किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, यह सिलसिला शादी के बाद भी चल रहा था.

यह भी पढ़ें: 'नाम खराब कर रही है...' महिला और उसके दोस्त को दबंगों ने पीटा, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप, Video वायरल

कई बार युवक के मोबाइल से लड़की का नंबर डिलीट कराया गया, लेकिन इसके बावजूद वह बातचीत करता रहा. इसको लेकर अक्सर युवक का उसकी पत्नी के साथ विवाद होता रहता था. आरोप है कि झगड़े के दौरान युवक ने पत्नी को जबरन ऑल आउट का लिक्विड पिला दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.

Advertisement

पूरे मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. जैसे ही तहरीर मिलेगी, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. लड़की के पिता ने कहा कि दामाद का जिस लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है, उसके घर कुछ लोगों के संग जाएंगे और अपनी बेटी की खुशियों की भीख मांगेंगे, ताकि चार जिंदगियां बर्बाद न हों.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement