शिक्षा महानिदेशक की बैठक में बनियान पहन कर पहुंच गया अधिकारी, हुआ सस्पेंड

लखनऊ में शिक्षा महानिदेशक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. वर्चुअल संवाद के दौरान एक अधिकारी बनियान पहने हुए नजर आए. इस पर महानिदेशक ने नाराजगी जताई और उन्हें डांटा. फिर निलंबित करने का आदेश दे डाला.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को इसलिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि वह ऑफिशियल मीटिंग में बनियान पहन कर बैठ गए थे. उनकी इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत के लिए शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने निलंबित कर दिया है.

दरअसल, मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक मीटिंग रखी गई थी. यह मीटिंग विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति को लेकर की जानी थी. जैसे ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू हुई शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने एक अधिकारी को बनियान में देखा.

Advertisement

उन्हें अधिकारी की यह हरकत पसंद नहीं आई. जिसके बाद पहले तो उन्होंने अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई. फिर निलंबित करने का आदेश दे दिया.

महानिदेशक ने फटकारते हुए जब उनसे नाम पूछा तो वह मीटिंग से लाग आउट कर गए. इस पर महानिदेशक ने उन्हें निलंबित करने का आदेश दे दिया. महानिदेशक ने बताया कि जांच की जा रही है कि वह अधिकारी कौन हैं. यह भी संभव है कि कोई अन्य व्यक्ति लॉगिन कर बैठक में शामिल हो गया हो.

इससे पहले लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग ने मार्च में स्कूल में अनुपस्थित मिले 15 शिक्षक निलंबित कर दिया था. जबकि 1371 का वेतन रोक दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement