Lucknow: बदमाशों से बरामद किया लूट का सोना, पुलिसवालों ने कर दिया पार! 13 लाइन हाजिर, जांच शुरू

लखनऊ के चिनहट इलाके में हुई बैंक लूट का खुलासा हो चुका है, लेकिन अब इस खुलासे में कुछ पुलिसवाले ही घिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल, लूटे गए गोल्ड की बरामदी में पुलिस टीम की भूमिका संदिग्ध पाई गई है.

Advertisement
लखनऊ बैंक लूट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लखनऊ बैंक लूट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

वैसे तो लखनऊ के चिनहट इलाके में हुई बैंक लूट का खुलासा हो चुका है, लेकिन अब इस खुलासे में कुछ पुलिसवाले ही घिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल, लूटे गए गोल्ड की बरामदी में पुलिस टीम की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. आरोप है कि पुलिसवालों ने बरामद गोल्ड का काफी हिस्सा अपने पास ही रख लिया. ऐसे में डीसीपी ने 13 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि चिनहट में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटकर करोड़ों की लूट के मामले के खुलासे में पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. जिसके बाद डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने 13 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. डीसीपी ने पूरी स्वॉट टीम को भंग कर दिया है.  

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ वसूली की शिकायत मिल चुकी है. अब इन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगा है कि बदमाशों से जेवर बरामद करने के बाद उसमें गड़बड़ी की गई है. बदमाशों से जेवर बरामद करने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों ने लाखों का सोना पार कर दिया, जिसमें दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो खुलासे के अगले ही दिन छुट्टी पर चले गए. 

ये भी पढ़ें- लखनऊ बैंक लूट कांड: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया एक आरोपी, 3 गिरफ्तार, लूटा गया सोना-चांदी और नकदी बरामद

Advertisement

लूट कांड के कई पीड़ितों द्वारा जब शिकायत की गई तो एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने जांच शुरू की. अब आरोपी पुलिसकर्मियों को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दिया गया है. वहीं, डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने पूरी स्वॉट टीम को भंग कर दिया है और सभी 13 पुलिसकर्मियों का अलग-अलग ट्रांसफर किया गया है. अधिकारी ने बताया है कि बदमाशों से जेवर बरामद करने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा लाखों का सोना पार किए जाने की शिकायत मिली थी. जिसकी जांच कराई जा रही है. जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement