योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर BJP से मुस्लिमों को जोड़ने की मुहिम, 500 लोगों को मिली सौगात

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर अम्बर फाउंडेशन ने आज 500 लोगों में मुफ्त चश्मा बांटा है. कार्यक्रम का आयोजन वफा अब्बास ने किया और योगी सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी, सुन्नी धर्मगुरु मुफ़्ती अबुल इरफान मिया फिरंगी महली और शिया स्कॉलर मौलाना सैयद सफी हैदर मौजूद रहे.

Advertisement
मुस्लिम महिला को चश्मा देते हुए मंत्री दानिश अंसारी मुस्लिम महिला को चश्मा देते हुए मंत्री दानिश अंसारी

सैयद रेहान मुस्तफ़ा

  • लखनऊ,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST

लखनऊ में गिरधारी लाल इंटर कॉलेज-नौबस्ता चौक में अम्बर फाउंडेशन की तरफ से रविवार को मुफ्त चश्मा वितरण कैम्प लगाया गया, जिसमें 500 से ज़्यादा लोगों को चश्मे बांटे गए. इस मौके पर योगी सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी, सुन्नी धर्मगुरु मुफ़्ती अबुल इरफान मिया फिरंगी महली और शिया स्कॉलर मौलाना सैयद सफी हैदर मौजूद रहे.

कार्यक्रम के आयोजक वफ़ा अब्बास रहे. इस दौरान मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि योगी सरकार के एक साल पूरा होने पर अम्बर फाउंडेशन ने आज 500 लोगों में मुफ्त चश्मा बांटा है, हमने यहां एकजुटता का संदेश दिया है, हमारे प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबका साथ-सबका विकास के नाम पर अल्पसंख्यकों का विकास किया है.

Advertisement

पुराने लखनऊ की सैकड़ों महिलाओं को जब चश्मा मिला तो वह फूले नहीं समायीं. मुस्लिम महिला नाजिमा कहती है कि हमें चश्मा मिला, हमारा नज़ारिया भी बदल रहा है, बीजेपी हमारा साथ दे तो बीजेपी का साथ हम देंगे, हम पहले सपा को वोट देते हैं, अब नज़ारिया बदल रहे है, क्योंकि हम लोग मदद के भूखे हैं.

वहीं परवीन कहती है कि हमारी आंखों में काफी दिन से परेशानी थी, सही चश्मा नहीं बन पा रहा था, राजनाथ सिंह के कैम्प में आये तो यहां से चश्मा मिला है, अब हम सब भाजपा के साथ हैं. इस कैम्प में काफी संख्या में हिन्दू महिलाओं के साथ मुस्लिम महिलाएं भी मौजूद थी, जिन्हें मंत्री दानिश अंसारी ने अपने हाथों से चश्मा दिया. 

इस मौके पर सुन्नी धर्मगुरु मुफ़्ती अबुल इरफान मिया फिरंगी महली ने कहा कि अगर लोगों की नज़र ठीक रहेगी तो वह पढ़ाई-लिखाई और अपने कामों में तररकी करेंगे, यहां बहुत ऐसे लोग जो अपने हालात के चलते चश्मा नहीं बनवा पाते हैं, सांसद राजनाथ सिंह और वफ़ा अब्बास की इस पहल की हम सराहना करते है.

Advertisement

वही शिया समुदाय के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान तंज़ीमुल मकतिब एजुकेशन संस्था के शिया स्कॉलर मौलाना सफी हैदर ने कहा कि यहां सबसे अच्छी बात ये है कि इस कैम्प में सभी धर्म के लोग एक साथ दिखाई दे रहे हैं, यहा हिन्दू-मुस्लिम, शिया-सुन्नी, गरीब और अमीर सब मौजूद हैं.

कार्यक्रम के आयोजक वफ़ा अब्बास ने कहा, 'सांसद राजनाथ सिंह ने हमसे कहा कि आप गरीब बस्तियों में जाइए, वहां देखिये और इनकी समस्या दूर करने में क्या ज़रूरत है... हमसे बताए. हमने देखा तो सरकार की सभी योजनाएं आम आदमी तक नहीं पहुंच रही है, इसलिए हमने अपने पास से मुफ्त नेत्र शिविर व चश्मा वितरण कैम्प पुराने लखनऊ में लगा रहे हैं.'

आयोजक वफ़ा अब्बास ने कहा, 'लगभग पांच हज़ार लोगों को फ्री में चश्मा देने का इरादा किया है. इस कैम्प के माध्यम से हर धर्म के लोग भाजपा की नीतियों से जुड़े हैं और सरकार भी यही चाहती है. सबका विज़न एक हो और कामयाबी की मुख्य धारा में सब चले. इसी नज़ारिया को भाजपा के पक्ष में बनाने में लगे हैं.

गौरतलब है कि लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुस्लिमों को भाजपा से जोड़ने के लिए नई मुहिम की शुरुआत की है और इसकी जिम्मेदारी शहर के युवा वफ़ा अब्बास को दी गई है. वफ़ा अब्बास ने अपनी टीम के साथ मिलकर पुराने लखनऊ में आंखों का कैम्प लगाया और हज़ारों लोगों में मुफ्त चश्मे बांटे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement