अंबेडकरनगर: रात में प्रेमिका के घर में घुसे युवक ने चाकू से की दादा की हत्या, गुस्साए घरवालों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला

Ambedkar Nagar News: युवक रात में अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा था. इस बीच लड़की के दादा ने उसे देख लिया और विरोध किया. इसपर युवक ने दादा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. तभी शोर सुनकर प्रेमिका के घरवाले उठ गए. जिसके बाद उन्होंने युवक की इस कदर पिटाई की कि उसकी भी मौत हो गई.

Advertisement
डबल मर्डर के बाद गांव में तैनात पुलिस बल डबल मर्डर के बाद गांव में तैनात पुलिस बल

के के पाण्डेय

  • अंबेडकरनगर ,
  • 20 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

यूपी के अंबेडकरनगर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक रात में अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा था. इस बीच लड़की के दादा ने उसे देख लिया और विरोध किया. इसपर युवक ने दादा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. तभी शोर सुनकर प्रेमिका के घरवाले उठ गए. जिसके बाद उन्होंने युवक की इस कदर पिटाई की कि उसकी भी मौत हो गई. इस डबल मर्डर की खबर जब बाहर फैली तो हड़कंप मच गया. 

Advertisement

बता दें कि ये पूरी घटना हंसवर थाना क्षेत्र के झंझवा गांव की है, जहां बीती रात एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर उसके दादा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद शोर सुनकर उठे प्रेमिका की मां और पिता पर भी जानलेवा हमला किया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले में प्रेमिका भी घायल हो गई. 

इस वारदात से भड़के प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया और लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की. इस पिटाई से घायल प्रेमी की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. खुद आईजी रेंज अयोध्या भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले जानकारी ली. 

प्रेमिका भी अस्पताल में भर्ती

प्रेमिका के परिजनो ने थाने में दो लोगो के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमे एक की मौत हो चुकी है. जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रेमिका के माता-पिता को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है. प्रेमिका भी अस्पताल में भर्ती है. घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मृतक प्रेमी पड़ोस के गांव का है. 

Advertisement

मामले में प्रेमिका के चचेरे भाई ने बताया कि कोई लड़का रात में दीवार कूदकर अंदर आया था. जब घरवालों ने देखा तो वो भागने कोशिश करने लगा. दादा आगे थे तो उनपर चाकू से हमला कर दिया. बाद में घर के सब लोग बाहर आ गए तो उसने चाकू से उनपर भी अटैक किया. आखिर में हाथापाई के बाद लड़के को पकड़ लिया गया. फिर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए गए. 

पुलिस ने बताया की इस वारदात में दो लोग शामिल थे. एक की मौत हो गई है, दूसरे की तलाश जारी है. जल्दी ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा. दोषी पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. पहली नजर में यह लग रहा है कि घर में जबरन किसी की एंट्री नहीं हुई है. फिलहाल, हर एंगल की जांच की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement