Hamirpur: बुजुर्ग दंपती की रुला देनी वाली प्रेम कहानी, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

हमीरपुर से एक बुजुर्ग दंपती की हैरान कर देने वाली कहनी सामने आई. जैसे ही बुजुर्ग की मौत की खबर उसकी पत्नी को पता चली. पांच मिनट के अंदर उन्होंने भी अपने प्राण त्याग दिए. पूरे इलाके में इस अनोखे प्रेम की चर्चा हो रही है. दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisement
गयाप्रसाद सोनी और गोमती देवी (फाइल फोटो) गयाप्रसाद सोनी और गोमती देवी (फाइल फोटो)

नाह‍िद अंसारी

  • हमीरपुर ,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

दुनियां में यूं तो एक से बढ़कर एक प्रेम कहानी देखने और सुनने को मिली. लेकिन आज हम आपको पति और पत्नी की ऐसी प्रेम कहानी बताने जा रहे हैं. जिसे जानकर आप हैरान रहे जाएंगे. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पति-पत्नी के प्रेम की एक ऐसी कहानी सामने आई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. हर किसी के मन में एक ही सवाल बार-बार आ रहा है कि क्या आज भी ऐसे प्यार करने लोग हैं. जो एक दूसरे के बगैर एक पल भी जिंदा रहीं रहे सकते.  

Advertisement

हमीरपुर जिले में बुजुर्ग पति की मौत की खबर जब उसकी पत्नी को बताई तो उन्होंने भी अपने प्राण त्याग दिए. शादी के समय सात फेरे लेते सयम साथ जीने और मरने वाली कसमें सही मायने में 'गोमती देवी' ने निभाईं. पति की मौत की खबर सुनते ही पांच मिनट बाद ही उन्होंने भी प्राण त्याग दिए. परिजनों ने दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया. 

जिले में राठ कस्बे के पठानपुरा मोहल्ला गायत्री नगर निवासी गयाप्रसाद सोनी (72) कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उनकी पत्नी गोमती (68) पति की सेवा में जी जान से जुटीं थी. सुबह सात बजे पति को चाय पिलाई. पति पत्नी ने साथ बैठकर बातें की. सबकुछ समान्य था किसी को भी इस बात का अंदेशा नहीं था कि एक झटके में परिवार में दो लोगों की मौत हो जाएगी.

Advertisement

सुबह 7 बजे गयाप्रसाद ने आखिरी सांस ली. पति की मौत का सदमा गोमती से सहन नहीं हुआ और 5 मिनट बाद ही उन्होंने भी प्राण त्याग दिए. सीएचसी के पास स्थित मोक्षधाम में दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके परिजनों के अलावा आस पड़ोस के लोग भी मौजूद थे. हर इस बुजुर्ग दंतपी के प्रेमी कहानी की बात कर रहा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement