उत्तर प्रदेश के झांसी में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई, जहां स्ट्रीट फूड में छिपकली निकलने से बवाल मच गया. एक शख्स ने सड़क पर लगी फास्ट फूड की दुकान से वेज बिरयानी पैक कराई थी. जब घर आकर उसने इसे खोला तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसे बिरयानी में छिपकली की गर्दन पड़ी मिली. ग्राहक के इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. उसने दुकानदार पर एक्शन लेने की मांग की है.
दरअसल,दो दिन पहले एक व्यक्ति ने झांसी के बीकेडी चौराहे पर स्थित हैदराबादी वेज बिरयानी की दुकान से वेज बिरयानी पैक कराई और घर ले गया. घर जाकर जब उसने खाने के लिए बिरयानी का पैकेट खोला तो उसके अंदर से मरी हुई छिपकली निकली, जिसे देख पहले तो वह घबरा गया. इसके बाद उसने इसका वीडियो बनाकर शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की.
जानकारी के मुताबिक, झांसी के सीपरी बाजार इलाके में रहने वाले साहिल टोयटा शो रूम में काम करते हैं. शनिवार शाम को वह बीकेडी के पास स्ट्रीट फूड की दुकान 'हैदराबादी बेज बिरयानी' से एक प्लेट वेज बिरयानी पैक करा कर घर ले गए. घर जाकर उन्होंने जैसे ही बिरयानी का पैकेट खोला और चम्मच से खाने का प्रयास किया तो उसमें छिपकली की गर्दन निकल आई. जिसे देखकर वह सिहर उठे.
जब साहिल ने आगे चेक किया तो ऐसा लगा कि जैसे पूरी की पूरी छिपकली ही फ्राई कर डाली गई थी. जिसके बाद साहिल ने इसकी शिकायत फोन पर दुकान मालिक से की. जिसपर दुकानदार ने कहा कि आगे से इस प्रकार की गलती नहीं होगी. सड़क किनारे की दुकान है, जितनी सफाई रख सकते हैं उतनी रख रहे हैं.
फिलहाल, अब सवाल यह है कि यदि ग्राहक की नजर समय रहते छिपकली पर न पड़ती और वह बिरयानी खा लेता तो क्या होता. अब इस मामले का खाद्य सुरक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है. अधिकारी चितरंजन कुमार ने जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है.
प्रमोद कुमार गौतम