जेलकर्मी ने बच्चे के गाल पर लगा दी मुहर, महिला बोली- नाती से मिलने आई थी

यूपी की लखीमपुर जेल में अपने भाई से मुलाकात करने दादी के साथ पहुंचे 4 साल के मासूम बच्चे के गाल पर मुहर लगा दी. बच्चे का भाई इस जेल में बंद है. बच्चे के गाल पर मुहर लगाने का वीडियो भी सामने आया है. इस मामले में जेल अधीक्षक ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है.

Advertisement
जेलकर्मी ने बच्चे के गाल पर लगा दी मुहर. जेलकर्मी ने बच्चे के गाल पर लगा दी मुहर.

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर खीरी,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात करने पहुंचे 4 साल के मासूम बच्चे के गाल पर जेल कर्मियों ने मोहर लगा दी. चार साल का मासूम बच्चा अपनी दादी के साथ जेल में बंद अपने बड़े भाई से मुलाकात करने पहुंचा था. जैसे ही बच्चे ने मोहर के लिए हाथ आगे किया तो जेल के गेट पर मौजूद कर्मचारियों ने उसके गाल पर ठप्पा लगा दिया. 

Advertisement

मासूम बच्चे की दादी ने बताया कि वह अपने छोटे नाती को लेकर आई थी. जेल के गेट पर बच्चे ने जैसे ही मोहर के लिए अपना हाथ आगे किया, तभी वहां मौजूद जेल कर्मी ने बच्चे के गाल पर ठप्पा लगा दिया. बच्चे के गाल पर मोहर लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

लखीमपुर जिला जेल के अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि अभी हमको थोड़ी देर पहले पता चला है कि किसी बच्चे के गाल पर मुहर लगा दी गई है. वीडियो से स्पष्ट नहीं हो रहा है. दो ही लोग मोहर लगाते हैं. एक या तो हमारे हवलदार जो गेट पर खड़े रहते हैं. एक गेटकीपर. मोहर लगाने की प्रक्रिया है.

मामले को लेकर क्या बोले जेल अधीक्षक?

जेल अधीक्षक ने कहा कि अब यह संभव हो सकता है कि बच्चा बाल स्वभाव होता है. हाथ की मुहर तुरंत गीली होती है. इसकी वजह से अगर हाथ लगा दिया हो तो हो सकता है कि उसका सपोर्ट आ गया हो. किसी का मेलाफाइड इनटेंशन नहीं हो सकता कि बच्चे के गाल पर मोहर लगा दे. जो उन लोगों का कथन है, वह यह है. लेकिन इस मामले में मैं जांच करूंगा. परिजनों से भी बात करूंगा. वह लोग यहां से जा चुके हैं. उनसे मेरी मुलाकात नहीं हुई है. जो हवलदार हैं, अभी हम उनके कथन पर ही विश्वास कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement