एंबुलेंस में बीच सड़क पर लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में शिवाला तिराहे के पास एंबुलेंस में भीषण आग लग गई. इस दौरान ड्राइवर और ईएमटी ने कूदकर किसी तरह जान बचाई. देखते ही देखते एंबुलेंस बीच सड़क पर खाक हो गई. गनीमत रही कि घटना के समय एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था.

Advertisement
एंबुलेंस में लगी भीषण आग. एंबुलेंस में लगी भीषण आग.

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर खीरी,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मितौली क्षेत्र में बीच रोड पर एंबुलेंस में भीषण आग लग गई. इस दौरान ड्राइवर और ईएमटी ने कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगने के बाद देखते ही देखते एंबुलेंस खाक हो गई. मामले की जानकारी के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

मितौली सीएससी पर तैनात एंबुलेंस मरीज को छोड़ने जिला अस्पताल लखीमपुर पहुंची थी. वहां से एंबुलेंस जब वापस जा रही थी, तभी मितौली थाना क्षेत्र के शिवाला तिराहे के पास उसमें अचानक आग लग गई. एंबुलेंस चला रहे ड्राइवर और ईएमटी (Emergency medical technician) ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

धू-धूकर जलती एंबुलेंस को देख मच गई अफरा-तफरी

ईएमटी और ड्राइवर ने एंबुलेंस में आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक एंबुलेंस जलकर राख हो चुकी थी. बीच सड़क पर धू-धूकर जलती एंबुलेंस को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. 

घटना के समय एंबुलेंस में नहीं था कोई पेशेंट

इस दौरान पुलिस ने घटना का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू की. इस घटना के संबंध में ईएमटी अमर बहादुर मौर्या ने कहा कि एंबुलेंस मरीज को जिला अस्पताल में छोड़कर मितौली सीएचसी जा रही थी. एंबुलेंस को लखीमपुर खीरी से ले जा रहे थे, तभी चलते-चलते अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि घटना के समय कोई पेशेंट नहीं था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement