UP: महिला की शराबी पति से हुई लड़ाई... पीट-पीटकर कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक महिला ने अपने शराबी पति की हत्या कर दी. बताया जाता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पत्नी ने पति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
महिला ने किया पति का कत्ल. (Photo: Representational ) महिला ने किया पति का कत्ल. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • कुशीनगर,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक महिला ने अपने शराबी पति की हत्या कर दी. बताया जाता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पत्नी ने पति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

अधिकारी ने बताया कि महिला ने शराब पीने की आदत के चलते अपने पति की डंडे से पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार यह घटना पडरौना इलाके में हुई और मृतक की पहचान लालचंद (40) के रूप में हुई है, जो शराब पीने का आदी था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आगरा: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, शव को फंदे से लटकाया... 8 बीघा जमीन के लिए मर्डर की खौफनाक कहानी

पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया

शराब पीने को लेकर लालचंद और उसकी पत्नी किरण के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद किरण ने लालचंद पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. थाना प्रभारी (एसएचओ) हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

फिलहाल आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है. पड़ोसियों ने बताया कि महिला का पति शराब पीने का आदि था. जिसको लेकर उसकी पत्नी से लड़ाई होती थी. दोनों के बीच शनिवार को भी विवाद हुआ था. जिसके बाद पत्नी ने पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement