उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का दौर चल रहा है. इससे तापमान में भी गिरावट आई है. हालांकि दोपहर के वक्त अच्छी-खासी गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने यूपी के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
कानपुर का मौसम
कानपुर में आज के न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में 10 डिग्री का फर्क देखा जा सकता है. यहां आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं. आज यहां का न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. आईएमडी के पुर्वानुमान के मुताबिक, कानपुर में 5 दिन बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट है. 13 मई तक यहां आंधी-तूफान और बारिश की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
लखनऊ का मौसम
राजधानी लखनऊ में दिन के समय अच्छी गर्मी का एहसास हो रहा है जबकि शाम को मौसम में थोड़ी नरमी देखी जा सकती है. आईएमडी के मुताबिक, यहां दोपहर या शाम तक आसमान मुख्यतः साफ रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रह सकता है. 10 मई को भी ऐसा ही मौसम रहेगा. हालांकि वीकेंड यानी 11 और 12 मई को यहां धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में आज (9 मई) के लिए कोई चेतावनी नहीं है लेकिन पूर्वी यूपी के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलों अलर्ट जारी किया है. यहां आज कहीं कहीं बादल गर्जने, बिजली गिरने, तेज झोंकेदार हवा (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ आंधी की संभावना है. वहीं, 10 से 13 मई के बीच पश्चिमी और पूर्वी यूपी के लिए बादल गर्जने, बिजली गिरने, तेज झोंकेदार हवा (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ आंधी की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूरे यूपी में इन दिनों हल्की बारिश भी हो सकती है.
aajtak.in