कानपुर में कांवड़ियों ने काटा बवाल, थाने पर किया जमकर हंगामा, तोड़ डाले खिड़कियों के शीशे

Kanpur News: आरोप है कि कांवड़ियों और भीड़ में शामिल अन्य लोगों ने थाने के भीतर घुसकर दारोगा और सिपाहियों से कहासुनी करते हुए हाथापाई और अभद्रता की. कुछ लोगों ने थाने की खिड़कियों के शीशे भी तोड़ दिए.

Advertisement
कानपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान हंगामा (Photo: Screengrab) कानपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान हंगामा (Photo: Screengrab)

सिमर चावला

  • कानपुर ,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

कानपुर के शिवराजपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु के घायल होने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. साथी कांवड़ियों ने पुलिसकर्मी और स्काउट को दोषी ठहराते हुए उनके साथ मारपीट कर दी. इसके बाद लगभग 80–90 लोग मौके से शिवराजपुर थाने पहुंच गए और वहां भी हंगामा मचाया. 

आरोप है कि कांवड़ियों और भीड़ में शामिल अन्य लोगों ने थाने के भीतर घुसकर दारोगा और सिपाहियों से कहासुनी करते हुए हाथापाई और अभद्रता की. कुछ लोगों ने थाने की खिड़कियों के शीशे भी तोड़ दिए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. 

Advertisement

फुटेज के आधार पर पुलिस ने 20 नामजद और करीब 12 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को जेल भेज दिया है. घटना खेरेश्वर घाट तिराहे के पास सोमवार शाम को हुई. यहां खेरेश्वर महादेव के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु जुटे थे. ऐसे में भीड़ संभालने के लिए पुलिसकर्मी, स्काउट और कई स्वयंसेवक मौके पर तैनात थे. 

इस बीच गंगा रोड तिराहे पर एक श्रद्धालु फिसलकर गिर पड़ा. जिसके बाद कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लाठी लगने से वह गिरा. इस पर गुस्साई भीड़ ने स्काउट और एक सिपाही की पिटाई कर दी. थाने में भी हंगामा जारी रहा. भीड़ थाने तक पहुंच गई और वहां उत्पात मचाया.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घायल श्रद्धालु को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया और जांच में यह सामने आया कि वह खुद ही फिसलकर गिरा था. मदद करने पहुंचे स्काउट और होमगार्ड के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने झगड़ा किया. थाने पर भी बवाल काटा. मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement