मां के असली जेवर चुराकर रख दिए नकली, मॉडल बनने के लिए बेटी का गजब कारनामा

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक गजब मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग लड़की ने घर से मां के नकली जेवर चुरा लिए. फिर उसी की जगह पर असली रख दिए.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

फिल्मों में आपने कई बार असली जेवर को चुराकर उसकी जगह पर नकली जेवर रखते हुए देखा होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में ठीक ऐसा ही एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने अपनी मां के साथ कर दिखाया. वह भी इसलिए क्योंकि वह मुंबई में मॉडल बनने के लिए ट्रेनिंग करने जा रही थी. नाबालिग लड़की ने यह सब अपने उस दोस्त के इशारे पर किया, जिसने उसको मॉडल बनाने के लिए लाखों का खर्चा बताया था. अब जब मामला खुल गया तो पिता ने नाबालिग पुत्री के दोस्त के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार कानपुर में गुजैनी इलाके की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को मॉडल बनने का शौक था. वह अपने स्कूल में भी मॉडल की तरह एक्टिंग किया करती थी. इसी दौरान उसकी एक सहेली ने एक ऐसा ग्रुप बनाया जिसमें सब दोस्त मॉडल की तरह एक्टिंग करके अपने वीडियो पोस्ट करते थे. इसी दौरान हर्ष वर्मा भी उसी ग्रुप से जुड़ गया. जिसने नाबालिग लड़की को मॉडल बनाने का झांसा देकर अपने चंगुल में फंसा लिया.

यह भी पढ़ें: पहले नग्न कर पीटा, फिर रेलवे लाइन पर बैठाकर पत्थर बरसाए, फट गया सिर...कानपुर में छात्र से बर्बरता

उसने लड़की को बताया कि वह मुंबई में कई मॉडल ट्रेनर को जानता है. जिन्होंने ट्रेनिंग देकर बड़ी-बड़ी मॉडल तैयार की है. कई तो ट्रेनिंग लेकर एक्ट्रेस भी बन गई हैं. लेकिन वहां ट्रेनिंग करने के लिए लगभग 3 लाख रुपए का खर्चा आएगा. ऐसे में तुमको 3 लाख रुपये की व्यवस्था करनी पड़ेगी. इस पर लड़की ने उस दोस्त को बताया मेरे पास पैसा तो नहीं है, लेकिन घर में मां-बाप के जेवर तो होंगे.

Advertisement

इस पर लड़की के दोस्त ने कहा कि जेवर ले लो और जब मॉडल बन जाओगी तो पैसा कमा के इस तरह के जेवर वापस कर देना. साथ ही दोस्त ने सलाह दी कि तुम अपने मां के असली जेवर घर से उठा लो. मैं इस तरह के नकली जेवर तुमको बनाकर दे दूंगा. फिर तुम इन नकली जेवर को वहीं पर रख देना. दोस्त की सलाह पर लड़की मान गई और सभी जेवर के फोटो खींचकर उसे भेज दिया. जिसके बाद दोस्त ने उसी तरह के नकली जेवर बनवाकर उसे दे दिया. 

यह भी पढ़ें: कानपुर में बीजेपी के जिलाध्यक्ष चुनाव प्रभारी को दिया जूतों का बुके, नामांकन में हंगामा, Video वायरल

जिसके बाद लड़की ने असली जेवर उठाकर नकली जेवर वहां पर रख दिए. जेवर लेने के बाद लड़की ने दोस्त को सारे जेवर सौंप दिए. इसके बाद दोस्त ने  3 लाख में बिकने का झांसा देकर सारे जेवर हड़प लिए. इसी बीच लड़की की मां ने एक दिन जेवरों को उठाकर ध्यान से देखा तो उसे अंदाजा हो गया की बहुत हल्के हैं और नकली हैं. इसके बाद घर में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मां ने लड़की को डांटकर पूछा तो उसने सच बता दिया.

इसके बाद लड़की के पिता उसको लेकर हर्ष वर्मा के घर गए और जब उससे जेवर मांगे तो उसने जेवर देने से इनकार कर दिया. उल्टा उनकी बेटी पर ही आरोप लगाने लगा. जिसके बाद लड़की के पिता ने हर्ष वर्मा के खिलाफ पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. एडीसीपी महेश कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया और जांच की जा रही है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement