पहले नग्न कर पीटा, फिर रेलवे लाइन पर बैठाकर पत्थर बरसाए, फट गया सिर...कानपुर में छात्र से बर्बरता

कानपुर में एक छात्र के साथ पहले तो जमकर मारपीट की गई, फिर उसे रेलवे लाइन के किनारे ले जाकर नग्न कर दिया गया. दबंगों का इतने से भी मन नहीं भरा तो उसके ऊपर पत्थरों की बौछार कर दी गई. पत्थर लगने से छात्र का सिर फट गया, वह रोते हुए छोड़ने की गुहार लगाता रहा. लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा.

Advertisement
कानपुर में छात्र की बेरहमी से पिटाई कानपुर में छात्र की बेरहमी से पिटाई

रंजय सिंह

  • कानपुर ,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक छात्र के साथ बर्बरता की गई. पहले तो उसके साथ जमकर मारपीट हुई फिर उसे रेलवे लाइन के किनारे ले जाकर नग्न कर दिया गया. दबंगों का इतने से भी मन नहीं भरा तो उसके ऊपर पत्थरों की बौछार कर दी. पत्थर लगने से छात्र का सिर फट गया, वह रोते हुए छोड़ने की गुहार लगाता रहा. लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा. उन्होंने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर एक्शन लेने की बात कही है.   

Advertisement

बता दें कि पूरा मामला कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र का है, जहां औरैया का विराज त्रिपाठी एक कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है. बीते रविवार को विराज अपने एक दोस्त के फ्लैट में उससे मिलने गया था. वहां से लौटते समय इलाके के कुछ दबंग किस्म के छात्रों ने उसको पकड़ लिया. फिर मारते-पीटते रेलवे लाइन के किनारे ले गए. 

लाइन किनारे विराज को नग्न कर पीटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं दबंगों ने रेलवे लाइन के किनारे विराज को बैठाकर उसके ऊपर पत्थरों की बरसात शुरू कर दी. इस दौरान विराज का सिर फट गया. वह रोता-चिल्लाता रहा. छोड़ने की गिहार लगाता रहा. लेकिन दबंग लड़कों ने उसकी एक नहीं सुनी. कुछ देर बाद जब आसपास के लोगों ने देखा तो बचाव करने दौड़े. जिसके बाद छात्र विराज को बचाया जा सका. 

Advertisement

पीड़ित ने बताया कि मिलन शुक्ला नाम का दबंग छात्र उसे पकड़ कर ले गया था. एक दिन पहले उससे बहस हो गई थी. उसी का बदला लेने के लिए उसने करीब 15 लड़कों संग उसकी पिटाई की है. उसने देख लेने की धमकी भी दी थी. 

मामले में कल्याणपुर के एसीपी अभिषेक पांडे ने कहा कि छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिस छात्र से एप्लीकेशन लेकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई करेगी. जांच-पड़ताल की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement