वीडियो बनाने पर पुलिसवाले ने व्यापारी को मारा थप्पड़, एसीपी बोलीं- तीन थानों का फोर्स लेकर आऊंगी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने व्यापारी को थप्पड़ मार दिया. व्यापारी मोबाइल से वीडियो बना रहा था, इसी बात को लेकर पुलिसकर्मी को गुस्सा आ गया. इसके बाद मीडिया के कैमरे भी बंद करने का फरमान जारी कर दिया.

Advertisement
थाने में भी व्यापारियों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक. थाने में भी व्यापारियों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक.

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक व्यापारी के वीडियो बनाने से एसीपी इतनी नाराज हो गईं कि पहले उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने को कहा, इसके बाद कॉलर पकड़ लिया. इस दौरान एक पुलिस वाले ने वीडियो बना रहे व्यापारी को थप्पड़ मार दिया. यह सब एसीपी की मौजूदगी में हुआ. अपने जूनियर को रोकने की जगह एसीपी ने तीन थानों की फोर्स बुलाने की बात कही.

Advertisement

दरअसल, यह मामला कानपुर के पी रोड का है, जहां अक्सर जाम रहता है. यहां एसीपी शिक्षा मऊ थाना अध्यक्ष और पुलिस फोर्स के साथ पहुंचीं थीं. यहां रोड पर अवैध तरीके से लगी दुकानों को अंदर की तरफ बढ़ाने को कहा जा रहा था. इसी बीच पूरी कार्रवाई का एक युवक वीडियो बनाने लगा. युवक वीडियो में बोलता दिख रहा है कि मैं अपनी दुकान पीछे बिल्कुल करूंगा, लेकिन आप अन्य लोगों की भी दुकान पीछे कराइए.

युवक पुलिस को कोऑपरेट करने की बात भी कहता है, इतने में एसीपी आकर युवक को फोन बंद करने को कहती हैं. युवक फोन बंद करने से मना करता है तो एसीपी धक्का देती हैं और पुलिस वाला युवक को थप्पड़ जड़ देता है. पुलिस के इस रवैये से आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव किया.

Advertisement

थाने में भी पुलिस और व्यापारियों के बीच हुई नोकझोंक

जब मीडियाकर्मी पहुंचे तो एसीपी ने मीडिया को भी थाने से बाहर करने के लिए कह दिया. पुलिस थाने में भी व्यापारियों से पुलिस की तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया और व्यापारियों को वापस लौटा दिया गया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस का पक्ष रखा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement