Kannauj: शोभायात्रा के दौरान भगवा झंडा लेकर 'इमाम चौक' के चबूतरे पर चढ़ गया युवक, 4 गिरफ्तार, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Kannauj News: एक युवक भगवा झंडा लेकर धर्म विशेष से जुड़े स्थल 'इमाम चौक' के पास स्थित चबूतरे पर पहुंच गया. लेकिन इससे पहले कि वो वहां पर झंडा लगा पाता लोगों ने उसे खदेड़ दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके आधार पुलिस ने अब आरोपियों पर एक्शन लिया है.

Advertisement
कन्नौज: पुलिस की गिरफ्त चारों आरोपी कन्नौज: पुलिस की गिरफ्त चारों आरोपी

aajtak.in

  • कन्नौज ,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

यूपी के कन्नौज में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से समय रहते हालात पर काबू पा लिया गया. दरअसल, एक युवक भगवा झंडा लेकर धर्म विशेष से जुड़े स्थल 'इमाम चौक' के पास स्थित चबूतरे पर पहुंच गया. लेकिन इससे पहले कि वो वहां पर झंडा लगा पाता लोगों ने उसे खदेड़ दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके आधार पुलिस ने अब आरोपियों पर एक्शन लिया है. मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. 

Advertisement

बता दें कि पूरा मामला 17 अप्रैल का है, जब कन्नौज के थाना कोतवाली क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी. बड़ी संख्या में लोग इस शोभायात्रा में शामिल थे. तभी अचानक से एक युवक भगवा झंडा लेकर 'इमाम चौक' के चबूतरे पर चढ़ गया. युवक वहां पर झंडा फहराने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोक दिया और चबूतरे से उतार दिया. 

इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. दो पक्ष आमने-सामने आ गए. पुलिस भी अलर्ट हो गई. शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई. जांच-पड़ताल के दौरान सीसीटीवी के आधार पर चार आरोपियों की पहचान हुई, जिन्हें कन्नौज पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. 

100 रुपये के चक्कर में की थी ये हरकत 

Advertisement

इस मामले को लेकर एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि जो युवक 'इमाम चौक' के चबूतरे पर झंडा लेकर चढ़ा था उसका नाम अभय है. उसके तीन दोस्तों ने झंडा लगाने के लिए 100 रुपये की शर्त लगाई थी. उसी शर्त को पूरा करने के लिए अभय ने ये हरकत की. 

कन्नौज एसपी के मुताबिक, 17 अप्रैल को थाना कोतवाली में शाम के वक्त रामनवमी की शोभायात्रा निकल रही थी. शोभा यात्रा के दौरान रास्ते में 'इमाम चौक' के पास चबूतरा पड़ता है. ये दूसरे समुदाय के लिए धार्मिक कार्यों में प्रयोग किया जाता है. जब शोभायात्रा इस चौक के पास पहुंची तो यात्रा में से एक युवक अचानक झंडा लेकर चबूतरे पर चढ़ गया. जिसे तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस ने उतार दिया. 

उसको पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया. आज (19 अप्रैल) चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. झंडा लेकर जो युवक चढ़ा था उसका नाम अभय उर्फ मुर्गी है. उसके जो अन्य साथी हैं यह सारे कोतवाली कन्नौज के रहने वाले हैं. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.  

हालांकि, शोभायात्रा निकालने वाले आयोजकों का दावा है कि पहले दूसरे पक्ष ने उनके झंडे को फाड़ दिया था, जिसके बाद माहौल बिगड़ा. लेकिन पुलिस उनपर एक्शन लेने के बजाय हमारी तरफ के लोगों पर कार्रवाई कर रही है.

---- समाप्त ----
(रिपोर्ट- प्रभम श्रीवास्तव)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement