झांसी में कार चालक ने जानबूझकर बछड़े को कुचला, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक कार ने सड़क पर बैठे बछड़े को कुचल दिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार चालक ने न तो गति धीमी की और न ही सतर्कता बरती. गनीमत रही कि राहगीरों और दुकानदारों ने तुरंत कार रुकवाकर बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाला. यह घटना एक बार फिर सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवरों को लेकर सवाल खड़े कर रही है.

Advertisement
कार के नीचे आया बछड़ा (Photo: Screengrab) कार के नीचे आया बछड़ा (Photo: Screengrab)

अजय झा

  • झांसी,
  • 04 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

यूपी के झांसी में मऊरानीपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर बैठा एक मासूम बछड़ा अचानक से आती हुई कार की चपेट में आ गया. कार चालक ने न तो ब्रेक लगाया और न ही वाहन की गति धीमी की, जिसके कारण बछड़ा कार के नीचे आकर करीब तीन मीटर तक घिसटता चला गया.

Advertisement

कार चालक ने बछड़े को कुचला

यह घटना दिन के उजाले में एक व्यस्त सड़क पर हुई, जहां आसपास दुकानदार और राहगीर मौजूद थे. जैसे ही हादसा हुआ, स्थानीय लोग दौड़कर कार के पास पहुंचे और वाहन को रुकवाया. इसके बाद बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि बछड़ा गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद बच गया.

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग चालक की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. स्थानीय निवासी अजीत ने इस मामले पर कहा कि यहां आए दिन जानवरों का आतंक देखने को मिलता है. सड़कों पर खुलेआम घूमते या बैठे इन जानवरों की वजह से हादसे होते रहते हैं लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

सड़क पर आवारा जानवरों से बना रहता है खतरा

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह हादसा सिर्फ चालक की लापरवाही नहीं, बल्कि प्रशासन की विफलता भी है. सरकार गौशालाओं और व्यवस्था सुधारने के दावे तो करती है, लेकिन हकीकत यही है कि गाय-बछड़े और अन्य पशु खुलेआम सड़कों पर घूमते हैं. ये हादसे कभी जानवरों की जान ले लेते हैं तो कभी इंसानों की.

लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को जल्द ही सख्त कदम उठाने होंगे. सड़क पर जानवरों की मौजूदगी न केवल यातायात बाधित करती है बल्कि जानलेवा साबित हो रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement