Ayodhya और Kashi का क्या है जनवरी-फरवरी कनेक्शन!

UP News: ज्ञानवापी परिसर में प्रशासन ने सात घंटे से भी कम समय में कोर्ट के आदेश का परिपालन कर दिया. रात ग्यारह बजे तक तो तहखाने की साफ-सफाई होकर देव विग्रहों की पूजा भोग और आरती के बाद शयन भी करा दिया गया.

Advertisement
ताला खोलने के आदेश और परिपालन कुछ घंटों में हो गया. ताला खोलने के आदेश और परिपालन कुछ घंटों में हो गया.

संजय शर्मा

  • वाराणसी ,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

अयोध्या में रामजन्म भूमि और काशी में तहखाने का ताला खोलने के आदेश और उनका परिपालन कुछ घंटों में ही हो गया. काशी में 31 जनवरी और अयोध्या के इतिहास में एक फरवरी की तारीख दर्ज है. हालांकि, वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने ज्ञानवापी परिसर में मौजूद तहखाने का ताला खोलकर व्यास परिवार के पूजा के पारंपरिक अधिकार की बहाली और देव विग्रहों को सेवा पूजा के लिए जिला प्रशासन को सात दिनों की मोहलत दी. लेकिन प्रशासन ने सात घंटे से भी कम समय में आदेश का परिपालन कर दिया. रात ग्यारह बजे तक तो तहखाने की साफ सफाई होकर देव विग्रहों की पूजा भोग और आरती के बाद शयन भी करा दिया गया.

Advertisement

अयोध्या मामले में कैसे सब कुछ फटाफट अंदाज में हुआ?

फैजाबाद की जिला अदालत में 30 जनवरी 1986 को विवादित इमारत का ताला खोलने की उमेश चंद्र पांडेय की अर्जी आई. एक फरवरी को सुनवाई के बाद तक खोलने का आदेश फैजाबाद के जिला जज कृष्ण मोहन पांडेय ने शाम 4.40 बजे जारी किया. आदेश सुनाए जाने के 45 मिनट के भीतर शाम 5.20 पर तत्कालीन फैजाबाद के जिला मजिस्ट्रेट की अगुआई में विवादित इमारत का ताला खोल दिया गया.

PM नेहरू ने नाराजगी भी जताई

ये तालाबंदी नेहरू सरकार के समय 23 दिसंबर 1949 को को गई थी, जब विवादित स्थल में रामलला के 'प्रकट' होने की बात वहां पहरा दे रहे पुलिस के सिपाही अब्दुल बरकत ने पुलिस एफआईआर में बताई. इसके बाद प्रधानमंत्री नेहरू ने नाराजगी भी जताई और मूर्तियों को बाहर निकालने को भी कहा. लेकिन फैजाबाद के तत्कालीन कमिश्नर केके नायर ने देश भर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका से ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया. 

Advertisement

नायर का कहना था कि सरकार को मूर्तियां हटाने से पहले उनको कमिश्नर पद से हटाना होगा. और मूर्तियां हटाने के बाद बिगड़ने वाली स्थिति और सांप्रदायिक हिंसा की जिम्मेदारी भी लेनी होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement