VIDEO: 'जलवा तेरा जलवा...', गाने डांस कर रही थीं बार-बालाएं, युवक ने निकाली पिस्टल और...

हरदोई में बार-बालाओं के डांस पर एक युवक के लाइसेंसी पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग की. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर एफआईआर की और उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement
वीडियो ग्रैब. वीडियो ग्रैब.

प्रशांत पाठक

  • हरदोई,
  • 16 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बार-बालाओं के डांस में एक युवक के लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग की. इसका वीडियो सामने आया है, जिसका  संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एफआईआर की और उसकी तलाश कर रही है. मामला थाना टडियावां इलाके के गुलरिया गांव का है.

गांव में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इसमें बार-बालाएं 'यह है तेरा जलवा जलवा' गाने पर डांस कर रही थीं. इस दौरान गांव के रहने वाले जावेंद्र सिंह ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. उसने तीन राउंड फायरिंग की. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

Advertisement

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि थाना टड़ियावां के गुलरिया गांव में 28 अगस्त को एक भंडारे का आयोजन हुआ था. इसके बाद वहां पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इसमें एक युवक ने हर्ष फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. आरोपी की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

देखें वीडियो...

हर्ष फायरिंग के दौरान दुल्हन के मौसा की हुई थी मौत

इससे पहले यूपी के आगरा में सगाई समारोह में एक शख्स ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग की थी. इसमें दुल्हन के मौसा की मौत हो गई थी. इसके अलावा एक अन्य युवक भी घायल हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया था कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement