उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित एमआई बिल्डर्स (MI Builders) के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बड़ी कार्रवाई की है. आईटी टीम ने 16 ठिकानों पर छापेमारी की है. कंपनी से जुड़े प्रमोटर्स के घरों और ऑफिसों पर भी आयकर विभाग की टीमें जांच कर रही हैं, जिसमें गोमतीनगर और गोमतीनगर विस्तार स्थित ऑफिस और एमआई के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, आयकर टीम ने ये कार्रवाई लखनऊ के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर एमआई बिल्डर्स के ठिकानों पर की है. सूत्रों के अनुसार, इस छापेमारी के दौरान एमआई ग्रुप के प्रमोटर्स के घरों और ऑफिसों में जांच पड़ताल की जा रही है.
आयकर विभाग की टीमें गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार में एमआई बिल्डर्स के कई प्रोजेक्ट्स और अन्य संपत्तियों के बारे में छानबीन कर रही हैं. इनमें एमआई रस्टल कोर्ट प्रोजेक्ट भी शामिल हैं. विभाग की टीमें दस्तावेजों के साथ ही वित्तीय रिकॉर्ड की जांच कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: BSP सांसद मलूक नागर के घर आयकर का छापा, 50 लाख कैश और ढाई किलो ज्वेलरी हुई बरामद
आईटी की ये छापेमारी एमआई ग्रुप के वित्तीय लेन-देन और आयकर संबंधित गड़बड़ियों की जांच के सिलसिले में की जा रही है. फिलहाल, इस छापेमारी को लेकर अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि जांच में क्या सामने आया है.
फिलहाल जांच जारी है. एमआई बिल्डर्स लखनऊ के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर हैं और शहर में उनके कई बड़े रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स हैं. आयकर विभाग की इस कार्रवाई से रियल एस्टेट क्षेत्र में हलचल मच गई है.
संतोष शर्मा