उत्तर प्रदेश के अमेठी में बाइक सवार ने सात साल की बच्ची को टक्कर मार दी. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि परिजन घंटों थाने के गेट के बाहर रोते-बिलखते रहे. मगर, एसएचओ सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी पर कार्रवाई करने के बजाय थाने से भगा दिया.
मामला अमेठी कोतवाली के परसावा गांव का है. यहां बीते बुधवार को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सात साल की बच्ची रूही तिवारी को जोरदार टक्कर मार दी थी. इसके बाद आनन-फानन में परिजन बच्ची को पास के अस्पताल में ले गए. वहां से बेहतर इलाज के लिए बच्ची को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बच्ची का शव लेकर परिजन पहुंचे अमेठी कोतवाली
मौत के बाद परिजन बच्ची के शव को लेकर अमेठी कोतवाली पहुंच गए. इसके बाद परिजन शव को गेट पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. काफी देर तक प्रदर्शन चलता रहा, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा. करीब एक घंटे बाद एसएचओ अरुण द्विवेदी मौके पर पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को थाने से भगा दिया.
पुलिस के व्यवहार से नाराज परिजन ई-रिक्शा पर बच्ची के शव को रखकर घर चले गए. परिजनों ने बताया की शराब के नशे में एक बाइक सवार ने हमारी लड़की को टक्कर मार दी थी. आठ दिन से हमारी लड़की की किसी ने सुध तक नहीं ली.
हम लोगों को किसी भी तरह से कोई आर्थिक सहयोग नहीं किया गया और पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, मामले में कोतवाली प्रभारी अरुण द्विवेदी ने बताया कि बाइक सवार की बाइक पकड़ ली गई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट- अभिषेक त्रिपाठी)
aajtak.in