घर में धमाका...नाबालिग की गई जान, अवैध रूप से बनाए जा रहे थे पटाखे

हरदोई में रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस घटना में एक नाबालिग की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर मजदूर अनार में बारूद भर रहे थे. इसी दौरान अनार फटने से धमाका हो गया.

Advertisement
अवैध पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ धमाका अवैध पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ धमाका

प्रशांत पाठक

  • हरदोई ,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

हरदोई में रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस घटना में एक नाबालिग की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एसपी केशवचंद्र गोस्वामी, एएसपी पश्विमी दुर्गेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि टड़ियावां के गोपामऊ कस्बा के मुहल्ला बड़ी बाजार के तौहीद सिद्धीकी आबादी में स्थित अपने बड़े भाई के खाली पड़े मकान में अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाता था.

अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से एक की मौत

आसपास के लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में अनार, पटाखा आदि बनाते थे. घटना के समय कस्बे के मोहल्ला मिश्राना निवासी 26 वर्षीय राहुल पुत्र राजकुमार और कचनारी गांव निवासी सुरेन्द्र उर्फ छोटे भी काम कर रहे थे. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर तौहीद दोनों मजदूरों के साथ अनार में बारूद भर रहे थे. इसी दौरान अनार फटने से धमाका हो गया. तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. तेज धमाके की आवाज से आसपास घरों में अफरा-तफरी मच गई. धमाका कैसे हुआ इसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है. 

Advertisement

बिना लाइसेंस के बनाए जा रहे थे पटाखे

एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया है कि तौहीद पुत्र जुम्मन के घर में बगैर लाइसेंस के आतिशबाजी दिवाली के लिए बनाई जा रही थी. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement