UP: शौहर ने पत्नी के सामने रखी अजीब शर्त, मना करने पर पति ने दिया तलाक

पीड़ित महिला ने बताया कि उसका निकाह 2017 में महोबा के रहने वाले रईश खान के बेटे फिरोज खान से हुआ था. शादी के बाद ससुराल वाले दिए गए दहेज से खुश नहीं थे. वे कहते थे कि अगर इस घर में रहना है तो दहेज में बाइक और तीन लाख रुपये लेकर आओ. पीड़िता ने मना किया तो ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के सामने अजीब शर्त रख दी. महिला का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करते हैं. इसके साथ-साथ पति कहते हैं कि तुम्हें मेरे भाई के साथ हलाला करना होगा. तभी मैं तुम्हें अपने साथ रखूंगा.

Advertisement

दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि उसका निकाह 2017 में महोबा के रहने वाले रईश खान के बेटे फिरोज खान से हुआ था. शादी के बाद ससुराल वाले दिए गए दहेज से खुश नहीं थे. वे कहते थे कि अगर इस घर में रहना है तो दहेज में बाइक और तीन लाख रुपये लेकर आओ. पीड़िता ने मना किया तो ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के दौरान पत्नी को खिलाई अबॉर्शन की दवा, बेटा पैदा न होने पर दिया तीन तलाक और कर लिया दूसरा निकाह

दोनों पक्षों के बीच हुई पंचायत

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई. फिर भी मांग खत्म नहीं हुई. मांग पूरी न होने पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद जब दोबारा पंचायत हुई, तो पति ने शर्त रख दी कि तुम्हें मेरे भाई के साथ हलाला करना होगा और दहेज की मांग पूरी करनी होगी. तभी मैं रखूंगा. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर शिकायत की.

Advertisement

पति समेत 7 ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज 

एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत 7 ससुरालियों के खिलाफ तीन तलाक समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, कोतवाली नगर के एसएचओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement