PM मोदी और CM योगी पर बना फेक वीडियो पोस्ट करने वाला सपा नेता गिरफ्तार

पंचायत अध्यक्ष पति राव जमशेद अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एक विदेशी महिला नेता का फर्जी तस्वीरों वाला वीडियो पोस्ट किया था. मुजफ्फरनगर पुलिस ने शामली पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी ने एक अजीबो-गरीब वीडियो पर नेताओं की फोटो लगाई और उसे वायरल कर दिया.

Advertisement
राव जमशेद अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया राव जमशेद अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया

शरद मलिक

  • शामली,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली से पंचायत अध्यक्ष पति राव जमशेद अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि जमशेद अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एक विदेशी महिला नेता का फर्जी तस्वीरों वाला वीडियो पोस्ट किया था.

शामली पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी ने एक अजीबो-गरीब वीडियो पर नेताओं की फोटो लगाई और उसे वायरल कर दिया.

Advertisement

पंचायत अध्यक्ष पति राव जमशेद अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया

इस मामले पर एसपी अभिषेक झा ने बताया सपा नेता नगर पंचायत अध्यक्ष के पति हाजी राव जमशेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. यह गिरफ्तारी रविवार शामली जिले के थाना भवन क्षेत्र में हुई. 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता और आईटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

राम मंदिर के उद्घाटन को यूपी पुलिस अलर्ट

राम मंदिर उद्घाटन को देखते हुए यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. साथ किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने साफ कर दिया है इस तरह के अपराध करने वाले आरोपियों से सख्ती से निपटा जाएगा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement