Hardoi: ट्रैक्टर से टकराई तेज रफ्तार कार, ढाबे से खाना खाकर लौट रहे 6 दोस्तों, 2 की मौत, 4 घायल

हरदोई जिले में शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर-ट्राली की भीषण टक्कर का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. इस हादसे में कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. सभी दोस्त खाना खाकर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल

प्रशांत पाठक

  • हरदोई ,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार कार एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस के अनुसार, हादसा शाहाबाद के स्वरूप धर्म कांटे के पास हुआ, जहां ट्रैक्टर चालक डिवाइडर से यू-टर्न लेकर ट्रैक्टर मोड़ रहा था. इस दौरान शाहजहांपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार सीधे ट्राली से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्राली पर लदे गेहूं पर बैठे लोग नीचे गिर गए और कार के परखच्चे उड़ गए.

Advertisement

सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल

बताया जा रहा है कि शाहाबाद कस्बे के रहने वाले 6 दोस्त धीरज, फरमान, अमान, फैज, अंजाल, और इरफान शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी इलाके में एक ढाबे पर खाना खाकर लौट रहे थे. लौटते समय उनकी कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. 

टक्कर के बाद सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें फौरन सीएचसी शाहाबाद पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने फैज को मृत घोषित कर दिया. जबकि फरमान की मौत बरेली ले जाते समय हुई. अन्य 4 घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

सीएचसी शाहाबाद के डॉक्टर राजीव ने बताया कि पुलिस 112 की मदद से सभी घायल अस्पताल लाए गए थे, जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी. बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement