हरदोई: प्रेमी के घर पर बैठी थी पत्नी तभी आ धमका पति, दांत से काटकर अलग कर दी नाक

हरदोई में पत्नी के अवैध संबंधों से नाराज पति ने उस पर भयंकर हमला बोल दिया. दरअसल, महिला अपने प्रेमी के घर बैठी हुई थी जब पति आ धमका और उसे समझाकर ले जाने लगा लेकिन जब वह नहीं मानी तो पति ने दांत से काटकर उसकी नाक अलग कर दी.

Advertisement
सुशील कुमार के साथ पूजा देवी सुशील कुमार के साथ पूजा देवी

प्रशांत पाठक

  • हरदोई,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पत्नी के अवैध संबंधों से नाराज पति ने पत्नी के साथ जो किया वह डरा देने वाला है. पति ने प्रेमी के घर गई महिला की नाक अपने दांतों से काटकर अलग कर दी. दरअसल, महिला का गांव के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था. महिला अपने प्रेमी से मिलने उसके घर गई थी. इस दौरान जानकारी होने पर महिला का पति उसे लेने प्रेमी के घर पहुंच गया. पति ने महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन महिला के इनकार पर नाराज पति ने दांतों से उसकी नाक काट ली.

Advertisement

घटना के बाद महिला का प्रेमी महिला की कटी हुई नाक डिब्बी में लेकर थाने पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के पति को गिरफ्तार किया है. साथ ही महिला को उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

मामला जिले में थाना हरियावा के देवरिया प्रसिद्ध नगर गांव का है. यहां के रहने वाले रामखेलावन की पत्नी पूजा देवी का गांव के ही रहने वाले सुशील कुमार के साथ पिछले 10 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि पत्नी के अवैध संबंधों से नाराज पति रामखेलावन पूजा देवी को उसके प्रेमी सुशील कुमार से बातचीत करने से मना करता था. पति के टोकने से नाराज पत्नी बुधवार सुबह गांव में अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गई. कुछ देर बाद जब पति को पता चला तो वह पीछे से पहुंच गया. पति रामखेलावन ने महिला को काफी समझाने की कोशिश की और घर चलने के लिए कहा लेकिन महिला ने वापस लौटने से मना कर दिया.

Advertisement

महिला के इनकार पर नाराज पति ने सबके सामने ही अपने दांतों से महिला की नाक काट ली. गंभीर हालत में महिला का प्रेमी सुशील कुमार महिला की कटी हुई नाक लेकर थाने पहुंचा. महिला को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां से उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के मुताबिक उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी, उसके दो बच्चे हैं जिनमें एक की उम्र 7 साल और दूसरे की 9 साल है. करीब 10 महीने पहले उसका गांव के ही सुशील कुमार के साथ प्रेम संबंध हो गया था. उसका पति उसे जान से मारने की धमकी देता था इसी बात से नाराज होकर वह प्रेमी के घर चली गई थी जहां पति ने पहुंचकर उसपर हमला कर दिया.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement