हापुड़: सगाई में नहीं मिली मछली फ्राई तो लड़के पक्ष ने काटा बवाल, लड़की वालों ने बुलाई पुलिस

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक सगाई समारोह में खाने को लेकर जमकर बवाल हुआ. मटन और मछली फ्राई नहीं मिलने पर लड़के पक्ष ने हंगामा किया. उनकी स्कॉर्पियो की मांग पहले ही मान ली गई थी, लेकिन खाने पर हुए विवाद के कारण उन्होंने शादी से इनकार कर दिया. बाद में मामला शांत कराने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.

Advertisement
हापुड़ में सगाई कार्यक्रम में बवाल (Photo- Screengrab) हापुड़ में सगाई कार्यक्रम में बवाल (Photo- Screengrab)

देवेंद्र कुमार शर्मा

  • हापुड़ ,
  • 06 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

यूपी के हापुड़ में एक सगाई समारोह में बवाल हो गया. लड़के पक्ष के लोगों ने खाने में मटन और मछली फ्राई नहीं मिलने पर पर हंगामा काट दिया. हालात इतने बिगड़ गए कि लड़की पक्ष को पुलिस बुलानी पड़ गई. रिश्ता तक टूटने की नौबत आ गई. 

दरअसल, लड़के पक्ष की डिमांड थी कि शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी चाहिए. लड़की पक्ष के मुताबिक, उनकी इस मांग को भी पूरा करने के लिए बोल दिया गया था. लेकिन सगाई समारोह में खाने की बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद लड़के पक्ष के लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया. 

Advertisement

बता दें अब्दुल जब्बार की लड़की इकरा परवीन की 17 अक्टूबर को अहमद अठसैनी गांव से बारात आनी थी. देर रात लड़के पक्ष के लोग लाल खत और सगाई लेकर गोंदी सलाई गांव पहुंचे. उन्होंने नाश्ता करना शुरू किया तो खाने में मछली फ्राई नहीं होने पर झगड़ा हो गया.  

लड़की पक्ष का आरोप है कि लड़के पक्ष ने सगाई में मटन बिरयानी और मछली फ्राई को लेकर विवाद किया है. मछली फ्राई को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस तक बुलानी पड़ गई. लड़के पक्ष ने खाने में मछली फ्राई व मटन बिरयानी नहीं मिलने पर बारात लाने से इनकार कर दिया।

इस मामले में देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव अटसैनी से लगभग 40 व्यक्ति सगाई लेकर गोंदी सलाई आए थे, जहां खाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. फिलहाल, दोनों पक्षों की सुनवाई कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement